करीना-शाहिद की तस्वीर हुई वायरल, दोनों को एक फ्रेम में देख फैंस को आई 'जब वी मेट'

करीना-शाहिद की तस्वीर हुई वायरल, दोनों को एक फ्रेम में देख फैंस को आई 'जब वी मेट'

10 hours ago | 5 Views

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार यानी 20 दिसंबर को एनुअल डे मनाया गया। ऐसे में शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन,ऐश्वर्या राय, करीना कपूर, सैफ अली खान, शाहिद कपूर सहित तमाम सितारे अपने बच्चों को चीयर करने पहुंचे। स्टेज पर एक तरफ जहां शाहरुख के बेटे अब्राहम और ऐश्वर्या की बेटी आराध्या ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीता। वहीं, दूसरी तरफ करीना के लाडले तैमूर ने अभी स्टेज पर रॉक स्टार की तरह डांस किया। ऐसे में इसी इवेंट के दौरान की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें कभी अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहने वाले शाहिद कपूर और करीना कपूर की है।

चर्चा में शाहिद-करीना की तस्वीर

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे से करीना कपूर और शाहिद कपूर की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में शाहिद अपनी एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर के पीछे की सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं। इस दौरान कैमरे का फोकस भी उनकी तरफ है। दोनों ही स्टेज की तरफ देखते हुए अपने बच्चों को चियर करते हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। बता दें कि शाहिद अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ अपने बच्चों मिशा और जैन को चियर करते नजर आए।

तस्वीर पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

करीना कपूर खान और शाहिद कपूर की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। इस तस्वीर पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, 'सब कभी ना कभी दिख जाते हैं साथ, लेकिन 22 सालो में एक बार भी ऐसा नहीं हुआ कि सलमान भाई और ऐश्वर्या साथ दिख जाएं एक फ्रेम में।' एक दूसरा लिखता है, 'हमारा कबीर सिंह रास्ता भटक गया है क्या कर, ये क्या कर रहा है।' एक ने लिखा, 'सीटों की व्यवस्था करने वाले व्यक्ति को सलाम।' ऐसे कई और कमेंट्स इस तस्वीर पर हैं।

ये भी पढ़ें: ऐसा टाइटल रखा जिससे जिज्ञासा और चर्चा हो - उपेंद्र

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# शाहरुखखान     # अभिषेकबच्चन     # ऐश्वर्याराय    

trending

View More