करीना कपूर ने सैफ अली खान और शाहिद कपूर को दिया अपनी सक्सेस फिल्मों का क्रेडिट

करीना कपूर ने सैफ अली खान और शाहिद कपूर को दिया अपनी सक्सेस फिल्मों का क्रेडिट

3 months ago | 29 Views

करीना कपूर खान को इंडस्ट्री में 25 साल हो गए हैं। वह अपने करियर में जब वी मेट, कभी खुशी कभी गम, चमेली और ओमकारा जैसी फिल्में दी हैं। अब करीना ने इस पर बात करते हुए अपने को-स्टार्स को उनके करियर की सक्सेस का क्रेडिट दिया है। उन्होंने पति सैफ अली खान और बाकी को-एक्टर शाहिद कपूर और आमिर खान को थैंक्यू कहा है।

सैफ-शाहिद को दिया क्रेडिट

हाल ही में एक इवेंट के दौरान करीना ने कहा, 'मैं अपनी कई फिल्मों के लिए अपने को-एक्टर्स को क्रेडिट देना चाहूंगी। एक्टर्स हमेशा एक-दूसरे की एनर्जी को बाउंस करते हैं। कई ग्रेट फिल्म जैसे जब वी मेट (शाहिद कपूर के साथ) और ओमकारा (सैफ के साथ फिल्म)। हमने हमेशा एक-दूसरे की एनर्जी को बाउंस किया है।'

करीना ने आगे कहा, 'चाहे आमिर खान हों 3 इडियट्स में। आपको उनसे भी लेना पड़ता है। यही वजह है कि मैं यह मौका लेना चाहूंगी कि मैं अपने सभी एक्टर्स को थैंक्यू कहूं इन शानदार फिल्मों के लिए। उनके बिना, मेरी ये फिल्में वैसी नहीं होती जो आज वो हैं चाहे जब वी मेट हो, ओमकारा या असोका।'

करीना की फिल्में

करीना की फिल्मों की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म द बकिंघम मर्डर्स में नजर आई हैं। हंसल मेहता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक डिटेक्टिव की कहानी को दिखाया है जो एक मर्डर केस को सुलझाती हैं, लेकिन इस बीच वह अपने पास्ट में फंस जाती है।

एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह अब फिल्म सिंघम अगेन में नजर आने वाली हैं। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में करीना के अलावा अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर हैं। फिल्म इस दिवाली पर रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: पिता को नहलाते हुए वीडियो शेयर करने पर माही विज को किया गया ट्रोल, एक्ट्रेस बोलीं- पापा ने कहा था पोस्ट करने को ताकि...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More