बिग बॉस का घर छोड़ने के लिए तैयार करणवीर, विवियन की किस बात पर फूटा गुस्सा?
15 hours ago | 5 Views
बिग बॉस 18 अब फिनाले की ओर बढ़ रहा है। इसी के साथ खेल दिलचस्प भी होता जा रहा है। इन दिनों घर में राशन को लेकर बवाल मचा हुआ है। एक टास्क के दौरान बिग बॉस ने घर का सारा राशन स्टोर रूम में रखवा लिया था। हालांकि, उस वक्त सारा ने राशन की बहुत सी चीजें अपने पास छिपा ली थीं। घर में किसी के पास ज्यादा राशन नहीं है, लेकिन सारा के पास कई चीजें मौजूद हैं और वो किसी के साथ राशन शेयर करने को तैयार नहीं है। शो का जो नया प्रोमो सामने आया है, उसमें घर के कुछ लोग सारा के बेड के पास खड़े हैं उनके बेड से सामान निकाल रहे हैं। वहीं, करणवीर सारा को रोकते नजर आ रहे हैं।
करणवीर ने पकड़े सारा के हाथ
शो के प्रोमो में दिखाई पड़ रहा है कि चुम, शिल्पा, अविनाश और श्रुतिका सारा के बेड से सामान निकालने के लिए खड़े हैं। इधर करणवीर मेहरा सारा को रोक रहे हैं। करणवीर मेहरा ने सारा के दोनों हाथ पकड़े हैं। करणवीर मेहरा उन्हें रोकते नजर आ रहे हैं साथ ही उनसे कह रहे हैं कि क्या आप बेवकूफ हैं?
विवियन ने छेड़ी करणवीर से बहस
प्रोमो में इसके बाद सारा को रोते हुए दिखाया गया है। वहीं, सारा विवियन से कहती हैं कि एक गेम के लिए वो मुझे इस तरह ट्रीट नहीं कर सकते हैं। प्रोमो में फिर नजर आता है कि विवियन करणवीर के पास इस मुद्दे पर बात करने जाते हैं। विवियन करणवीर से कहते हैं क्या किया तूने? विवियन के इस सवाल पर करण कहते हैं तू पूछने आया है या बोलने आया है? करण कहते हैं तूने मुझपर आरोप लगाते हुए बात की। इसपर विवियन कहते हैं तू अपना प्वाइंट ऑफ व्यू बता। इसपर करण कहते हैं कि तू कौन सा इंस्पेक्टर है जो तुझे अपना पीओवी बताऊं?
करणवीर का विवियन को दो टूक जवाब
करण फिर वहां से चले जाते हैं। करणवीर जाते-जाते कहते हैं कि जा बिग बॉस को बोल घर में ये हुआ है, निकालें मुझे मुख्य द्वार से। मैं जाने के लिए तैयार हूं। सोशल मीडिया पर इस क्लिप पर रिएक्शन भी आए हैं। एक यूजर ने लिखा कि करणवीर ने सही किया। विवियन हर किसी के मुद्दे में घुसता है। वहीं, एक ने लिखा सारा का अब ज्यादा हो रहा है। बहुत से यूजर्स ने करणवीर को सपोर्ट किया है।
ये भी पढ़ें: कैंसर से जंग के बीच हिना खान करेंगी टीवी पर वापसी, इस नए शो में आएंगी नजरHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिग बॉस # विवियन डीसेना