
करणवीर मेहरा ने दोस्तों संग की पार्टी, वीडियो देख ट्रोल बोले- नशेड़ी
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस 18 विनर करणवीर मेहरा की जीत का जश्न जारी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इसमें करणवीर के साथ शिल्पा शिरोडकर, चुम दरंग, दिग्विजय राठी हैं। इसमें तीनों कैमरे में अजीब-अजीब से चेहरे बना रहे हैं। वीडियो पर लोगों के कई सारे कमेंट्स दिख रहे हैं। ज्यादातर लिख रहे हैं कि चारों नशे में धुत हैं। वहीं कुछ को लग रहा है कि चुम करणवीर के साथ रहने लगी हैं।
दिग्विजय बोले- बड़े लोग पिला रहे हैं
करणवीर मेहरा पर जीत का खुमार चढ़ा हुआ है। वह अपने दोस्तों के साथ विक्ट्री सेलिब्रेट र रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पार्टी के बाद की झलकियां दिखाई थीं। साथ में कैप्शन लिखा है, जहां चार यार मिल जाएं तो क्या हुआ होगा सोचो। फोटोज में करण के साथ शिल्पा, चुम और दिग्विजय भी हैं। पार्टी के बाद का वीडियो वायरल है। इसमें दिग्विजय बोलते हैं, 'गाइज ये बड़े-बड़े लोगों ने मुझे बुला लिया और कुछ अलग-अलग रंग की बॉटल्स मुझे पिला रहे हैं यहां पर।'
लोगों ने किया ट्रोल
इस वीडियो को टेलीचक्कर ने रीपोस्ट किया है। लोग इस पर बिग बॉस चौकड़ी को ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, सारे नशेड़ी एक साथ। एक और कमेंट है, शराबियों का मेला, समाज को मैसेज दे रहे हैं। एक ने लिखा है, करण हमेशा नशे में रहता है। एक और कमेंट है, चुम क्या करणवीर के साथ रहने लगी। करणवीर के फैन्स उनके लिए खुश हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 BO: ओटीटी रिलीज के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'पुष्पा 2' का फायर, कर रही लाखों में कमाई