करण ने सलमान के सामने उठाया विवियन-अविनाश की दोस्ती पर सवाल, बोले- एक मालिक है और दूसरा...

करण ने सलमान के सामने उठाया विवियन-अविनाश की दोस्ती पर सवाल, बोले- एक मालिक है और दूसरा...

1 month ago | 5 Views

बिग बॉस 18 का घर इस वक्त जंग का मैदान बना हुआ है। हर कोई जीत को लेकर रिश्तों को ताक पर रख गेमप्ले कर रहा है। बीते दिनों वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा। शो में एक-एक कर कंटेस्टेंट सलमान खान के निशाने पर आए। ऐसे में अब वीकेंड का वार का ही एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में जैसे ही करण वीर मेहरा ने अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना की दोस्ती पर तंज कसा सलमान ने तुरंत उन्हें इसका जवाब दिया।

करण ने उठाया विवियन-अविनाश की दोस्ती पर सवाल

बिग बॉस वीकेंड का वार में करण वीर मेहरा कहते हैं, 'अविनाश की एक चीज मुझे बहुत अच्छी लगी कि उन्होंने राशन के झगड़ों पर बोलना बंद कर दिया है। थोड़ा ग्रो अप हो गया है। मैं कितने दिनों से बोलता आ रहा हूं कि ग्रो अप एंड फोकस। वो फोकस छूट गया और तू विलन से साइड में आकर खड़ा है तू।'

सलमान ने दिया करण को जवाब

एक और बात कहूंगा, 'उसकी आंखों में इतनी दिक्कत थी फिर भी विवियन ने उससे कहा कि जिम करवा। उसने कहा भाई चार-पांच एक्सरसाइज बता दूंगा तू खुद कर ले। वो बेचारा जैकेट में सूजी आंखों में उसे वर्कआउट करवा रहा था।' करण को बीच में रोकते हुए सलमान ने कहा, 'करण उसको दोस्ती कहते हैं।' इस पर विवियन ताली बजाते हुए कहते हैं कि दोस्ती की बातें तू न कर। करण अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं, 'मिश्रा मेरा ये ले आओ, मिश्रा मेरा वो काम कर दो। मैंने आज तक मिश्रा को ये कहते नहीं सुना कि विवियन मेरा ये काम कर दो। दोस्ती दोनों तरफ से निभाई जाती है। एक तरफ से मालिक और वो (नौकर) होता है।'

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना की संदेहास्पद हालातों में मौत, घर में मिला 'कृष्ण रुक्मिणी' फेम स्टार का शव

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिग बॉस 18     # चाहत पांडे     # अविनाश    

trending

View More