200 Km जाकर उससे...,करण ने रजत से पूछा जेल जाने पर सवाल, गाली-गलौज तक पहुंची बात
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस 18 के घर में इस वक्त घमासान मचा हुआ है। हर कोई खुद को फ्रेम में लाने के लिए जमकर बवाल कटता दिख रहा है। यही नहीं, हर कोई एक दूसरे की पर्सनल लाइफ पर भी हिट करता दिख रहा है। इसी बीच अब करण वीर मेहरा और रजत दलाल के बीच जमकर लड़ाई हुई। दोनों के बीच झगड़ा गाली-गलौज जक जा पहुंचा। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जेल क्यों गया था...?
बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में रजत दलाल और करण वीर मेहरा के बीच जमकर झगड़ा होता नजर आ रहा है। इस दौरान करण, रजत से कहते हैं, 'कोई ऐसी बात है जिसमें तू पलटा नहीं।' इस पर रजत कहते हैं, 'आग लगाकर तो नहीं जाता।' ये सुनते ही करण कहते हैं, 'जेल में क्यों गया था?'
200 Km जाकर सॉरी बुलवाता है
रजत, करण की जेल वाली बात सुनकर भड़क जाते हैं। वो कहते हैं, 'क्यों बताऊं? तेरी भी कोई पर्सनल लाइफ होगी।' बस फिर क्या था करण गाली देते हुए कहते हैं, 'इसको सोने नहीं दूंगा... इसको फाड़ दूंगा'। बात यही नहीं पर खत्म नहीं होती है। करण वीर आगे रजत को कहते हैं, '200 Km जाकर सॉरी बुलवाता है, दो कदम पर मुझसे सॉरी नहीं बुलवा पा रहा है।' इसके बाद करण, रजत को ओपन चैलेंज देते हुए कहते हैं कि मैं यहीं हूं। उनका झगड़ा अब काफी आगे बढ़ चुका है।
इन तीन हसीनाओं की हुई एंट्री
बता दें कि बिग बॉस 18 इस वक्त अपनी तीन कंटेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर भी चर्चा में बना हुआ है। शो में एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा और अदिति मिस्त्री की बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री हो रही है। उनकी एंट्री का ऑफिशियल प्रोमो भी सामने आ चुका है।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिगबॉस18 # रजतदलाल # करणवीरमेहरा