अनंत अंबानी की शादी में शगुन देने पर बोले करण जौहर, हमारी क्या औकात है
2 months ago | 26 Views
ग्रेट इंडियन कपिल शो के दूसरे सीजन का पहला एपिसोड आ चुका है। शो में जिगरा की टीम यानी करण जौहर, आलिया भट्ट, वेदांग रैना पहुंचे थे। कपिल और उनके साथियों ने मेहमानों के साथ खूब मस्ती की। आलिया अपनी बेटी राहा और पति रणबीर के बारे में भी बातें करती रहीं। इस बीच कपिल ने अनंत अंबानी की शादी की तस्वीर निकाली जिसमें लोगों के मजेदार कमेंट थे। शगुन पर एक कमेंट आया तो करण बोले, उन लोगों की औकात नहीं है कि अंबानी फैमिली को शगुन दे सकें।
कपिल ने पढ़ा कमेंट
कपिल के शो में कमेंट की खुजली सेग्मेंट में कपिल सिलेब्स की तस्वीरों पर लोगों के कमेंट पढ़ते हैं। उन्होंने आलिया और रणबीर की तस्वीर जिसमें वे अनंत अंबानी की शादी में गए थे, उसके मजेदार कमेंट्स पढ़े। एक यूजर ने लिखा था, आलिया इस तस्वीर में सोच रही हैं कि चलो देखते हैं बुफे में क्या परोसा गया है, उसी हिसाब से लिफाफे में शगुन देंगे।
करण बोले, नहीं है औकात
इस पर करण बोले, उनको क्या शगुन हम देंगे? औकात ही नहीं है। बीते दिनों अनन्या पांडे से भी पूछा गया था कि क्या सिलेब्स को अंबानी वेडिंग में शामिल होने के लिए पैसे मिलते हैं। अनन्या ने मैशेबल इंडिया को जवाब दिया था, नहीं। पता नहीं लोगों को ऐसा क्यों लगता है। वे मेरे दोस्त हैं तो जाहिर सी बात है कि उनकी शादी में नाचूंगी ही।
ये भी पढ़ें:लाइव कॉन्सर्ट में भारतीय सिंगर पर फेंका जूता, करण ने यूं दिया बदतमीज शख्स को जवाब
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !