कपूर परिवार ने बताया कैसी रही पीएम मोदी से मुलाकात, रणबीर बोले- हम सबकी हवा टाइट थी
9 days ago | 5 Views
दिवंगत एक्टर और फिल्ममेकर राज कपूर के 100वें जन्मदिन पर कपूर परिवार के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मीटिंग में पीएम मोदी ने राज कपूर पर एक डॉक्यूमेंट्री या फिल्म बनाकर दुनिया को उनके बारे में दुनिया को बताने का सुझाव दिया। रीमा जैन से लेकर करीना कपूर खान और आलिया भट्ट तक सभी ने पीएम मोदी से अपने दिल की बात कही और पीएम मोदी ने भी सभी की बातें सुनते हुए अपने विचार कपूर परिवार के साथ साझा किए। कपूर परिवार ने एक वीडियो में बताया है कि उनकी पीएम मोदी के साथ मुलाकात कैसी रही। रणबीर कपूर ने माना कि उनकी और फैमिली के सभी लोग प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने को लेकर काफी नर्वस महसूस कर रहे थे, लेकिन उन्होंने हंसी मजाक करके सभी को काफी कम्फर्टेबल कर दिया।
रणबीर कपूर बोले- सबकी हवा टाइट थी
रणबीर कपूर ने मुलाकात के बाद अपने दिल की बात साझा करते हुए कहा, "आज हमारी कपूर फैमिली के लिए बहुत खास दिन है, प्रधानमंत्री जी ने श्री राज कपूर को इतना सम्मान दिया है। उन्होंने हमें अपना कीमती वक्त दिया और इस मुलाकात के लिए हम जिंदगी भर आभारी रहेंगे। जब हमारी उनके साथ गपशप हुई तो बहुत मजा आया क्योंकि हमने उनसे बहुत सारे पर्सनल सवाल भी पूछे। उन्होंने बहुत ही फ्रेंडली नेचर के साथ हमसे बातें कीं तो हमारे अंदर की जो नर्वसनेस थी... हम सबकी हवा टाइट थी। तो वह बहुत अच्छे हैं उन्होंने हम सभी को बहुत कम्फर्टेबल कर दिया और मैं उनका बहुत शुक्रगुजार हूं।"
आलिया भट्ट ने की पीएम मोदी की तारीफ
आलिया भट्ट ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी एनर्जी, उनकी दयालुता और जिस तरह उन्होंने हमारा स्वागत किया और राज कपूर जी के बारे में बात की। बहुत अच्छे आइडिया भी दिए कि हम और क्या-क्या कर सकते हैं उनकी लीगेसी को आगे बढ़ाने के लिए और दुनिया को एजुकेट करने के लिए। तो बहुत ही अच्छा लगा। बहुत ही प्राउड मोमेंट है हमारे लिए एक परिवार के तौर पर। वहीं अरमान जैन ने कहा, "आज पूरे कपूर खानदान के लिए बहुत खास मौका है। मेरे नाना जी की 100वीं जयंती है और हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने उन्हें सम्मानित किया अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर और हमारे साथ वक्त बिताया।"
रिद्धिमा बोलीं- मेरी जिंदगी सफल हो गई
करिश्मा कपूर ने कहा कि राज कपूर जी, जो कि मेरे दादाजी है उन्हें इतना सम्मान और इतना प्यार दिया हमारे परिवार को भी। मैं बहुत ही अविभूत हूं। यह बहुत ही यादगार और खास दिन है हमारी जिंदगी में। तो बहुत बहुत शुक्रिया मोदी जी कि आपने वक्त दिया अपने साथ वक्त बिताने का और दादाजी को इतना जो आपने सम्मान दिया। वहीं रिद्धिमा कपूर साहनी ने कहा, "हमने उनके साथ इतनी बातें कीं, और हमें उनके साथ मिलकर इतना मजा आया जैसे वो हमारे परिवार का हिस्सा हों। मैं तो यही कहना चाहूंगी कि जिंदगी मेरी सफल हो गई नरेंद्र मोदी जी से मिलकर आज।"
करीना बोलीं- उनके साथ बैठना सपना था
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने पीएम मोदी से मिलकर अपना तजुर्बा साझा करते हुए कहा कि वह पहले पीएम हैं जिनसे उन्हें मिलने का मौका मिला है। एक्टर ने बताया, “बहुत अच्छा अहसास होता है कि हम एक लीडर से बात कर रहे हैं अपने देश के हेड से बात कर रहे हैं। तो एक बहुत ही वॉर्म फीलिंग भी लगती है। सैफ अली खान ने मोदी जी की सुझाई उस बात का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने राज कपूर साब पर एक डॉक्यूमेंट्री या फिल्म बनाने का सुझाव दिया।” करीना कपूर ने कहा कि पीएम मोदी से मिलना उनका सपना रहा है और उनके साथ एक ही कमरे में पूरे परिवार के साथ बैठना एक काफी सुकून देने वाला अनुभव था। पीएम मोदी ग्लोबल लीडर हैं।
पीएम मोदी को बताया रीयल लाइफ हीरो
आदर जैन ने पीएम मोदी को अपना रीयल लाइफ हीरो बताया। उन्होंने कहा, “मैं दावे से कह सकता हूं कि दादाजी आज जहां भी होंगे बहुत खुश होंगे कि हम सभी मिलकर उन्हें याद कर रहे हैं। उनके 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर। पूरे परिवार के लिए यह बहुत खास दिन है। सच बात यह है कि रील लाइफ में मेरे हीरो मेरे दादाजी हैं, लेकिन रीयल लाइफ में मेरे हीरो नरेंद्र मोदी जी हैं। क्योंकि जिस तरह उन्होंने देश को विश्व के नक्शे पर लाया है यह बहुत कमाल की बात रही है।” वहीं रीमा जैन ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सबको आज इस दिन, पापा के 100वें बर्थडे के लिए सबको इनवाइट किया। इतना सम्मान दिया, ना कि राज कपूर को बल्कि हम सबको। राज कपूर के गाने की दो लाइनें याद आती हैं। कि हम ना रहेंगे, तुम ना रहोगे, लेकिन रहेंगी निशानियां।
ये भी पढ़ें: Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैफ अली खान से कहा, मैं सोच रहा था कि आज मुझे…