Kapil-Sumona Video: कपिल शर्मा ऑनस्क्रीन पत्नी सुमोना के साथ आए नजर, वीडियो देख फैंस बोले- शर्मा जी…

Kapil-Sumona Video: कपिल शर्मा ऑनस्क्रीन पत्नी सुमोना के साथ आए नजर, वीडियो देख फैंस बोले- शर्मा जी…

4 months ago | 44 Views

कपिल शर्मा और सुमोना चक्रवर्ती की जोड़ी को कपिल शो में बेहद पसंद किया गया था। हालांकि, नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो में सुमोना चक्रवर्ती नजर नहीं आईं थीं। शो से सुमोना की गैर-मौजूदगी पर कयास लगाए जा रहे थे कि कपिल ने सुमोना को शो की जानकारी नहीं दी थी। इस बात से सुमोना नाराज हैं। हालांकि, सुमोना ने खबरों को झूठा बताया था। अब सुमोना ने कपिल शर्मा के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में सुमोना और कपिल को साथ देखकर उनके फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं। 

क्या है सुमोना चक्रवर्ती और कपिल शर्मा का वीडियो?

सुमोना ने कुछ महीने पहले कपिल शर्मा के साथ एक एड शूट किया था। इसी एड का वीडियो सुमोना ने पोस्ट किया है। एड में देखा जा सकता है कि सुमोना सिर दर्द से परेशान हैं और कपिल शर्मा उनको चिढ़ाकर उनका सिर दर्द और बढ़ा रहे हैं। ये एड नवरत्न तेल का है। सुमोना ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- “कुछ महीने पहले ये मजेदार एड शूट किया था शर्मा जी के साथ…"

क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स

कपिल और सुमोना के इस वीडियो पर फैन्स हार्ट और स्माइल वाले इमोजी बनाकर अपना प्यार और खुशी जाहिर कर रहे हैं। इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि आप लोग सबसे ज्यादा क्यूट हो। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि शर्मा जी और आपकी जोड़ी यहां भी छा गई। वहीं, एक तीसरे यूजर ने कहा- सुपर से भी ऊपर। 

कपिल शर्मा का 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का सीजन 2 सितंबर 21 को रिलीज हो सकता है। सीजन 2 के पहले एपिसोड में फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स 3 की स्टारकास्ट नजर आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीजन 2 का फॉर्मेट सीजन 1 की तरह ही है। बता दें, सीजन के पहले एपिसोड में रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर नजर आए थे। 

ये भी पढ़ें: पिता सलीम खान की दूसरी पत्नी को लेकर मां का कैसा था बर्ताव, अरबाज बोले- उन्हें दिक्कतें थीं, लेकिन...

#     

trending

View More