एटली का ‘मजाक उड़ाने’ पर ट्रोल हुए कपिल शर्मा ने दिया जवाब, बोले- भेड़ की तरह…

एटली का ‘मजाक उड़ाने’ पर ट्रोल हुए कपिल शर्मा ने दिया जवाब, बोले- भेड़ की तरह…

15 hours ago | 5 Views

कपिल शर्मा रीसेंटली साउथ डायरेक्टर एटली से अपने सवाल के लिए ट्रोल हुए थे। अब कपिल ने एक ट्वीट में सफाई दी है। जिस शख्स ने कपिल के शो की क्लिप पोस्ट करके सवाल किया था कि क्या वह एटली के लुक का मजाक उड़ा रहे हैं। अब कपिल ने उसे रीट्वीट करके लोगों से अपील की है कि वे लोग खुद देखकर फैसला करें किसी और के बहकावे में न आएं।

कपिल ने दी सफाई

कपिल शर्मा के मजाक अक्सर कई दर्शकों के गले के नीचे नहीं उतरते। रीसेंटली द ग्रेट इंडियन कपिल शो के मेहमान बने बेबी जॉन के प्रोड्यूसर एटली से कपिल ने कुछ ऐसा कहा कि लोग उनको ट्रोल कर रहे थे। अब कपिल ने इसका जवाब दिया है। कपिल ने लिखा है, डियर सर क्या आप मुझे समझाएंगे कि मैंने इस वीडियो में लुक्स के बारे में बात कहां की है? कृपया सोशल मीडिया पर नफरत मत फैलाइए। शुक्रिया। साथ में लिखा है, दोस्तों आप खुद देखिए तब फैसला कीजिए, किसी के भी ट्वीट को भेड़ की तरह फॉलो (भेड़चाल में न न करें।

कपिल ने पूछा था यह सवाल

दरअसल कपिल ने शो पर आए एटली से कहा था कि वह काफी छोटी उम्र के हैं और बड़े प्रोड्यूसर, डायरेक्टर बन गए हैं। क्या ऐसा कभी हुआ है कि किसी स्टार से मिलने गए हों और उन्होंने एटली को पहचाना न हो और पूछ दिया हो कि एटली कहां है? इस पर एटली ने कहा था कि वह समझ रहे हैं कि कपिल क्या कहना चाह रहे हैं। इसके बाद एटली ने बोला था कि इंसान का चेहरा नहीं बल्कि दिल देखकर जज किया जाना चाहिए। ज्यादातर लोगों को लग रहा था कि कपिल ने जो सवाल किया वो ठीक नहीं था। कपिल के इस पोस्ट पर फिर से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है और कई लोग लिख रहे हैं कि अब कुछ भी कहने से फायदा नहीं कपिल ने गलती की है।

ये भी पढ़ें: बेटी सोनाक्षी पर सवाल खड़े करने वाले मुकेश खन्ना की शत्रुघ्न सिन्हा ने लगाई क्लास, कहा- उन्हें हिंदू धर्म का...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# कपिल शर्मा     # एटली    

trending

View More