कपिल शर्मा शो को बताया बकवास, एफआईआर के राइटर बोले- अपनी टीम के बिना कुछ नहीं

कपिल शर्मा शो को बताया बकवास, एफआईआर के राइटर बोले- अपनी टीम के बिना कुछ नहीं

2 months ago | 5 Views

कॉमेडियन कपिल शर्मा कई सालों से अपनी कॉमेडी से लोगों को एंटरटेनमेंट कर रहे हैं। पहले जहां उनका शो टीवी पर आता था, तो अब उसकी जगह ओटीटी ने ले ली है। दोनों ही जगह कपिल हिट रहे हैं। हालांकि, हाल ही में एफआईआर और एबीसीडी के राइटर अमित आर्यन ने कपिल शर्मा के शो को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कपिल शर्मा शो को इतिहास का सबसे खराब शो बताया है। एक इंटरव्यू में अमित ने शो में वल्गर जोक्स को लेकर निशाना साधा।

क्यों कहा शो को खराब

डिजिटल कमेंट्री को दिए गए इंटरव्यू में अमित आर्यन ने कहा, ''द कपिल शर्मा शो भारत के कॉमेडी इतिहास का सबसे खराब शो है। यह विवादित लग सकता है, लेकिन मुझे यह कहने का अधिकार है। मैं कपिल शर्मा, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक से ज्यादा एक्सपीरियंस्ड हूं।' उन्होंने दावा किया कि महिलाओं का शो में अपमान किया जाता है। महिलाओं का सम्मान किया जाना चाहिए। वहीं, कृष्णा के कैरेक्टर सपना के बारे में बात करते हुए अमित ने कहा कि वो सिर्फ बिलो द बेल्ट कहते हैं।

कपिल को लेकर बोले

उन्होंने कहा कि कपिल शर्मा अपने दम पर शो को लीड करने में सक्षम नहीं हैं और उन्होंने अपने साथ कई लोगों को कास्ट किया है। उन्हें उनकी सफलता का क्रेडिट दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'अगर आप कपिल शर्मा शो ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि वो शो को नहीं चला रहे, बल्कि दूसरे कैरेक्टर्स हैं जो शो को चला रहे हैं। उन्होंने यहां तक कपिल शर्मा- आई एम नॉट डन यट को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया, लेकिन किसी ने भी उसे नहीं देखा, क्योंकि कोई भी इसमें इंट्रेस्टेड नहीं है कि वह क्या कह रहे हैं।'

अमित आर्यन ने आगे कहा कि कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के पूरे कास्ट ने खराब ह्यूमर को कंट्रीब्यूट किया है। आज की जेनरेशन के साथ दिक्कत यह है कि उन्हें अच्छी कॉमेडी देखने को नहीं मिली है, इसलिए वे तब हंसते हैं जब किसी की फैट शेमिंग या बॉडी शेमिंग हो रही होती है। 

बता दें कि कपिल शर्मा लंबे समय से कॉमेडी शो कर रहे हैं। सबसे पहले वे एक रियलिटी शो में नजर आए और फिर 2013 से उन्होंने कलर्स टीवी पर कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो किया, जोकि काफी हिट रहा। इसके बाद वे सोनी टीवी पर भी कपिल शर्मा शो ला चुके हैं।

ये भी पढ़ें: हेल्थ गई तेल लेने! बिग बॉस में इस बार खूब होंगे झगड़े? मेकर्स ने घर में किया यह शॉकिंग बदलाव!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More