
कन्नड़ एक्ट्रेस ने कबूला, हवाला के पैसों से खरीदा सोना, जमानत पर 27 मार्च को फैसला, जानिए पूरा मामला
4 days ago | 5 Views
गोल्ड स्मगलिंग केस में मंगलवार को रान्या राव की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान डायरेक्टरेट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की वकील मधु राव ने कोर्ट को बताया कि रान्या ने सोने की खरीद में हवाला का पैसा इस्तेमाल होने की बात कबूली है। वकील ने यह भी बताया कि अधिकारियों ने रान्या राव के खिलाफ न्यायिक जांच शुरू करने के लिए धारा 108 के तहत नोटिस जारी किया है। इससे अन्य वित्तीय अनियमितताओं का पता चल सकेगा। बेंगलुरु सेशन कोर्ट ने रान्या की जमानत पर फैसला 27 मार्च तक सुरक्षित रख लिया है। अब तक दो बार रान्या की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। पहले निचली अदालत और दूसरी बार आर्थिक अपराधों की विशेष अदालत जमानत याचिका खारिज कर चुकी है। कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव 3 मार्च को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 14.2 kg सोने के साथ गिरफ्तार हुई थी। रान्या ने 16 मार्च को DRI के अतिरिक्त महानिदेशक को लेटर लिखकर कस्टडी के दौरान मारपीट और भूखा रखने का आरोप लगाया था।
गोल्ड तस्करी केस में रान्या राव के दोस्त तरुण राजू को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है। राजू बेंगलुरु के एट्रिया होटल के मालिक का पोता है। रान्या की शादी आर्किटेक्ट जतिन हुक्केरी से होने के बाद तरुण राजू और एक्ट्रेस के बीच मतभेद शुरू हो गया था। इसके बावजूद दोनों मिलकर सोने की तस्करी कर रहे थे। रान्या पर एयरपोर्ट के VIP प्रोटोकॉल का फायदा उठाने का आरोप है। उनके सौतेले पिता और कर्नाटक के DGP डॉ. के रामचंद्र राव पर उनकी मदद का आरोप है। कर्नाटक सरकार ने रान्या के सौतेले पिता DGP रामचंद्र राव को 15 मार्च को कंपल्सरी लीव पर भेज दिया है। आदेश में लीव पर भेजे जाने का कारण नहीं बताया गया है। इससे पहले DRI की जांच में सामने आया था कि 2023 से 2025 के बीच रान्या ने 52 बार दुबई गई थीं। इस दौरान 26 बार दोस्त तरुण राजू भी साथ रहा था। दोनों ने गोल्ड स्मगलिंग की थी।
DRI ने बताया था कि रान्या और राजू सुबह की फ्लाइट से दुबई जाते और शाम की फ्लाइट से भारत वापस आ जाते थे। यात्रा के इस पैटर्न से शक पैदा होता है। तरुण राजू की गिरफ्तारी 10 मार्च को हुई थी। दोनों न्यायिक हिरासत में हैं। DRI ने बताया, रान्या और तरुण के बीच पैसों का लेन-देन भी हुआ है। रान्या ने राजू के लिए दुबई से हैदराबाद की टिकट बुक की। रान्या के भेजे पैसों का इस्तेमाल किया। हमारे पास इसके सबूत हैं। दोनों तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। वही, रान्या ने 14 मार्च को दुबई एयरपोर्ट पर मिलने वाले शख्स का हुलिया बताया था। इसी शख्स ने उसे गोल्ड दिया था, जिसके साथ वह बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हुई थी। रान्या ने बताया था कि उसे एक इंटरनेट कॉल आई थी। फिर दुबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के गेट ए के डाइनिंग लाउंज में एस्प्रेसो मशीन के पास एक व्यक्ति से मिलने के निर्देश दिए गए थे। रान्या के खिलाफ DRI के अलावा CBI और अब प्रवर्तन निदेशालय ED भी जांच कर रही हैं। गुरुवार को (ED) ने कन्नड़ एक्ट्रेस के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया। उधर, कर्नाटक सरकार ने रान्या के सौतेले पिता के खिलाफ जांच का आदेश दिए। हालांकि कुछ देर बाद इसे वापस ले लिया गया। वहीं, रान्या को मदद पहुंचाने वाले एक कॉन्स्टेबल ने दावा किया था कि कर्नाटक के DGP और रान्या के सौतेले पिता रामचंद्र राव ने उन्हें बेटी को प्रोटोकॉल के तहत एयरपोर्ट से बाहर निकालने का आदेश दिया था।
ये भी पढ़ें: दिशा सालियान के पिता ने कहा, आदित्य ठाकरे को बचाया गया, जानिए पूरा मामला
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रान्याराव # मधुराव