कंगना ने आमिर खान के सत्यमेव जयते पर रेप और आइटम नंबर कल्चर पर की थी बात, बोलीं- 10 साल पहले...

कंगना ने आमिर खान के सत्यमेव जयते पर रेप और आइटम नंबर कल्चर पर की थी बात, बोलीं- 10 साल पहले...

3 months ago | 30 Views

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी एमपी कंगना रनौत इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म इमरजेंसी को प्रमोट करने में व्यस्त हैं। इसके लिए कंगना रनौत बहुत से इंटरव्यू दे रही हैं। इन इंटरव्यू में कंगना को राजनीति, फिल्म इंडस्ट्री से उनकी निराशा जैसे कई मुद्दों पर बात करते देखा जा रहा है। ऐसे ही एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने हेमा कमेटी के बारे में बात की। साथ ही, उन्होंने आमिर खान के सत्यमेव जयते शो के उस एपिसोड की बात की जहां वो गेस्ट बनकर पहुंचीं थीं और रेप और फिल्मों में आइटम नंबर कल्चर पर बात की थी। 

हेमा कमेटी रिपोर्ट पर क्या बोलीं कंगना रनौत?

हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा कि इंडस्ट्री उसे छह साल से छिपा रही थी। इंडिया टुडे से खास बातचीत में कंगना ने कहा कि 10 साल पहले, जब वो आमिर खान के शो सत्यमेव जयते में आईं थीं, उन्होंने रेप और आइटम नंबर कल्चर के बारे में बात की थी, हालांकि, उनकी प्रयासों के बाद भी स्थिति नहीं बदली। उन्होंने आगे कहा, "महिला हिंसा को बढ़ावा देने वाला वही सेक्सिस्ट सिनेमा पहले से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और, केरल की इस रिपोर्ट के बारे में, मैं इतने लंबे समय से बात कर रही हूं, लेकिन इसका क्या हुआ? कुछ भी नहीं हुआ।"

महिलाओं से किस बात को लेकर निराश हैं कंगना रनौत?

महिलाओं में निराशा व्यक्त करते हुए कंगना ने कहा कि वो उन लड़कियों से बहुत ज्यादा निराश हैं जो आइटम नंबर प्रमोट करती हैं और जो महिलाओं के यौन शोषण की जिम्मेदारी नहीं लेती हैं। 

उन्होंने कहा, "मैं उन महिलाओं से निराश हूं जो दूसरी महिलाओं के काम को प्रमोट नहीं करती हैं।" अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, "ऐसी कई महिलाएं हैं जो मुसझे पूछती हैं कि मैं क्यों लड़ती हूं। लेकिन मैं किसके लिए लड़ रही हूं? मैनें बस मौके खोए हैं।"

कंगना ने कहा कि उन्होंने अपने करियर से लेकर अपनी पसंद तक हर चीज दाव पर लगा दी और उन पर केस भी चल रहे हैं। कंगना ने कहा कि उन्होंने मीटू मूमेंट शुरू किया जिसका कुछ नहीं हुआ। कंगना बोलीं, उन्होंने पैरलेल फेमिनिस्ट सिनेमा शुरू किया और फिर उनपर महिलाओं द्वारा हमले किए गए। 

ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler Alert: बोस हाउस में रहेगी झनक, अनिरुद्ध ने लिया घर छोड़कर जाने का फैसला

#     

trending

View More