इमरजेंसी रिलीज से पहले दुलारी से आशीर्वाद लेने पहुंची कंगना, देखें अनुपम खेर ने मां को क्यों कहा गरीब
4 hours ago | 5 Views
अनुपम खेर अपनी मां दुलारी के मजेदार वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं। अब उन्होंने एक क्लिप पोस्ट की है जिसमें कंगना उनकी मां से आशीर्वाद लेने पहुंची हैं। कंगना की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस मूवी में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण के रोल में हैं। कंगना अनुपम खेर के घर गईं तो उनकी मां ने कंगना को शिमला की शान बताया और ढेर सारा आशीर्वाद दिया।
अनुपम ने लिखा, दो सशक्त महिलाएं
अनुपम खेर ने इस मुलाकात का प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। इसके साथ कैप्शन लिखा है, 'कंगना और दुलारी: पहाड़ों की दो सशक्त महिलाएं। कुछ दिन पहले कंगना ने अचानक डिसाइड किया कि वो मां से आशीर्वाद लेना चाहेगी। मां को तैयार होने का मौका नहीं मिला। इस बात के लिए मैंने बहुत उन्हें चिढ़ाया। लेकिन दुलारी ने कंगना को भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया। इसी बहाने मेरी खूबसूरती का भी जिक्र हुआ। प्यारी कंगना मां से मिलने के लिए शुक्रिया। वह आपसे मिलकर बहुत-बहुत खुश थीं। आप दोनों महिला सशक्तिकरण का सबसे बड़ा उदाहरण हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इमरजेंसी बड़ी सफल फिल्म बने। जय हो।'
अनुपम ने मां को चिढ़ाया
वीडियो में दिख रहा है कि कंगना अनुपम खेर की मां दुलारी के साथ बैठी हैं। अनुपम उन्हें चिढ़ा रहे हैं। वह बोलते हैं, 'मैंने आपसे कहा था अच्छे कपड़े पहनने को। दुलारी जवाब देती हैं, ये क्या बुरा है। अनुपम बोलते हैं, बुरा नहीं ये थोड़ा गरीब लग रहा है। कंगना बीच में बोलती हैं, हमारी मम्मी को ऐसे मत बोलो। वह उन्हें गले लगाकर बोलती हैं, बहुत सुंदर लग रही हैं। कंगना बोलती हैं, मेरी खुद की मम्मी ऐसे ही कपड़े पहनती हैं।'
कंगना को बताया शिमला की रौनक
अनुपम खेर अपनी मां से बोलते हैं कि कंगना को आशीर्वाद दो ताकि उनकी फिल्म सफल हो। दुलारी बोलती हैं, ये शिमला की रौनक है। तू (अनुपम) दूसरा है। कंगना बताती हैं कि उनकी फिल्म के डीओपी फ्रेंच हैं और उन्होंने अनुपम खेर का चेहरा देखकर कहा कि इतना सुंदर चेहरा कहीं नहीं देखा। उनका फेस बहुत अच्छी लाइट लेता है। इसके बाद अनुपम की मां कंगना को आशीर्वाद देती हैं।
ये भी पढ़ें: 'पुष्पा 2' एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को जिम में लगी चोट, टली 'सिकंदर' की शूटिंग
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!