कंगना रनौत के घर पर आया ₹1 लाख का बिजली बिल, मनाली वाले घर के बारे में कहा- मैं वहां रहती भी नहीं हूं

कंगना रनौत के घर पर आया ₹1 लाख का बिजली बिल, मनाली वाले घर के बारे में कहा- मैं वहां रहती भी नहीं हूं

18 days ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्ट्रेस और राजनेता कंगना रनौत ने मंगलवार को एक पॉलिटिकल इवेंट में हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। कंगना रनौत ने कहा कि उनके मनाली वाले घर का बिजली का बिल 1 लाख रुपये आया है, जहां वो रहती भी नहीं हैं। कंगना रनौत के फैंस जहां एक तरफ उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस अपनी राजनैतिक गतिविधियों को लेकर एक्टिव हैं। बीते दिनों संसद में नजर आने के बाद वह हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक पॉलिटिकल इवेंट में पहुंचीं।

कंगना के घर पर आया एक लाख का बिल

कंगना रनौत ने यहां पर हिमाचल प्रदेश की सरकार को लताड़ा और कहा, "इस महीने मेरे मनाली के घर का एक लाख का बिजली का बिल आया, जहां मैं रहती भी नहीं हूं। इतनी दुर्दशा की हुई है। हम पढ़ते हैं और शर्मिंदगी होती है कि ये क्या हो रहा है। पर हमारे पास एक मौका है, आप सब जो मेरे भाई बहन हैं, आप लोग ग्राउंड पर इतना काम करते हैं।" कंगना रनौत ने बताया, "ये हम सबका ही दायित्व है, कि हमें इस देश को, इस प्रदेश को, उन्नति के रास्ते पर चलाना है। मैं तो कहूंगी ये भेड़िए हैं, और हमें हमारे प्रदेश को इनके चंगुल से निकालना है।"

Kangana Ranaut actress and bjp mp attack on himachal congress gov said 1  lakh rupees electricity bill at manali house | कंगना के मनाली वाले घर का आया  1 लाख रुपये बिजली

वर्क फ्रंट पर क्या कर रही हैं कंगना रनौत?

पिछले साल के लोकसभा चुनावों में कंगना रनौत ने मंडी सीट से चुनाव लड़ा था, और वह जीत गई थीं। अब वह एक लोकसभा सदस्य हैं और तब से लेकर अभी तक वह कई संसद सत्रों में नजर आ चुकी हैं। कंगना रनौत के बॉलीवुड वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म 'इमरजेंसी' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। अब दर्शकों को उनकी अगली फिल्म का इंतजार है जिसमें वह आर.माधवन के साथ (तनु वेड्स मनु 3) में काम करती नजर आएंगी। फिल्म में वह फिर एक बार तनु के किरदार में नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें: कुत्ते हैं लोग, भौंकेंगे!; अपने और गोविंदा के तलाक की खबर सुन भड़कीं सुनीता आहूजा

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# कंगनारनौत     # आर.माधवन    

trending

View More