कंगना रनौत का अनंत-राधिका की शादी में नहीं जाने पर जवाब, कहा- मैं अवॉइड ही करती हूं...
4 months ago | 28 Views
बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में सिनेमा जगत के बेहिसाब सितारे पहुंचे थे। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को अनंत अंबानी ने पर्सनली कॉल करके इनवाइट किया था, लेकिन फिर भी वह शादी में नहीं पहुंचीं। अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह बताई है। सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में कंगना रनौत ने कहा, "मुझे अनंत अंबानी ने पर्सनली कॉल किया था, और वो इतना प्यारा लड़का है। उसने मुझसे कहा कि मेरी शादी में आइए। तो मैंने कहा कि मेरे खुद के घर में भी एक शादी है।"
शादी में नहीं जाने पर कंगना का जवाब
कंगना रनौत ने कहा कि मैंने उसे (अनंत को) बताया कि मेरा भाई भी शादी करने जा रहा है और यह मेरे लिए बहुत खास दिन है। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को खुलकर बायकॉट करने वाली कंगना रनौत ने बताया कि वो आमतौर पर फिल्मी शादियों में शरीक होने नहीं जाती हैं। एक्ट्रेस ने शादी में ना जाने की वजह पर बात करते हुए कहा, "खैर, ऐसे भी मैं अवॉइड ही करती हूं ज्यादा फिल्मी शादियों में जाना। लेकिन मेरी तरफ से उन्हें शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं।" बता दें कि कंगना रनौत अंकिता लोखंडे की शादी में शरीक हुई थीं।
अंकिता की वेडिंग में हुई थी ग्रैंड एंट्री
बावजूद इसके कि यह भी एक फिल्मी शादी थी, एक्ट्रेस इस वेडिंग पहुंची थीं। कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे ने फिल्म 'मणिकर्णिका' में साथ काम किया है, दोनों की काफी अच्छी दोस्ती है और यह बॉन्डिंग रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में भी नजर आई थी। बात करें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तो कई महीनों तक चले प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के बाद कपल ने बहुत ग्रैंड अंदाज में शादी की थी। अनंत और राधिका 12 जुलाई को मुंबई में ही शादी के बंधन में बंधे थे। इस शादी में बॉलीवुड से लेकर खेल जगत और राजनीति तक से लोग पहुंचे थे।
अनंत की शादी में पहुंचे थे ये सेलेब्रिटी
बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की बात करें तो सलमान खान, ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और ऋतिक रोशन जैसे सितारे इस शादी में शरीक होने पहुंचे थे। इंटरनेशनल स्टार्स की बात करें तो किम कादर्शियां, कोल कादर्शियां, जॉन सिना, निक जोनस और पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर इस शादी में शरीक होने पहुंचे थे। कंगना रनौत की बात करें तो जल्द ही वो प्राइम मिनिस्टर इंदिरा गांधी के किरदार में फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें: शाहरुख और ऋतिक ने रिजेक्ट कर दी थी 'लगान', किसी को नहीं भाया धोती पहना हीरो!
#