कंगना रनौत के दादा थे कांग्रेसी विधायक फिर क्यों है इस पार्टी से नफरत? बताई वजह

कंगना रनौत के दादा थे कांग्रेसी विधायक फिर क्यों है इस पार्टी से नफरत? बताई वजह

6 months ago | 16 Views

कंगना रनौत लोकसभा का टिकट मिलने से पहले लंबे वक्त से भारतीय जनता पार्टी की समर्थक रही हैं। सोशल मीडिया पर भी वह अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करती रहती हैं। हालांकि उनके परदादा सरजू सिंह रनौत कांग्रेस पार्टी से एमएलए रह चुके हैं। कंगना ने बताया कि पारिवार के लोग कांग्रेसी तो वह भाजपाई कैसे हो गईं। कंगना ने खुद पर अपमानजनक ट्वीट पर भी बात की।

बिकीनाी को ट्रोल बुर्के को सपोर्ट

कंगना से जब पूछा गया कि सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि उनके अकाउंट से ट्वीट उन्होंने नहीं बल्कि किसी और ने किया था। क्या वह इस बात को मानी हैं? इस पर कंगना बोलीं, सुप्रिया ने बहुत लोगों को हर्ट किया है। कांग्रेस वालों की मानसिकता ऐसी है कि लिबरल बनेंगे। फिर बिकीनी पहने महिला को ट्रोल करेंगे और बुर्के को प्रमोट करेंगे। महिला सशक्तिकरण की बात करती हैं फिर विच हंटिंग के लिए निकल जाती हैं। कंगना से पूछा गया कि उनके परदादा कांग्रेस के एमएलए थे। क्या वह पॉलिटिक्स में उनसे इंस्पायर होती हैं। विरासत तो कांग्रेस की है लेकिन बीजेपी क्यों जॉइन की?
परदादा थे सच्चे हिंदू

कंगना बोलीं, मेरे जो दादाजी थे, वह बहुत बेहतरीन इंसान थे। मैं उनसे बहुत प्रेरित हूं। उनकी 103-104 साल में मृत्यु हुई थी। वह स्वतंत्रता सेनानी थे। महात्मा गांधीं के साथ कई आंदोलनों में हिस्सा लिया था। उस समय कोई और पार्टी नहीं थी। राइट विंग वाले जितने नेता थे उनके पास कोई और पार्टी नहीं थी। वह प्राउड हिंदू थे। कंगना ने कहा कि कांग्रेस उन्हें पसंद नहीं क्योंकि यह नेपोटिजम वाली पार्टी है। इसमें वही परिवारवाला सिस्टम है जो कि बॉलीवुड में वह झेल रही थीं और खुलकर विरोध किया। कंगना बोलीं, मुझे इस पार्टी से बहुत घृणा है।

ये भी पढ़ें: anupama spoiler: अनुपमा को आएगा अनुज पर गुस्सा, अपने सवालों के जवाब लेने पहुंचेगी कपाड़िया ऑफिस

trending

View More