कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी सेंसर बोर्ड में अटकी
3 months ago | 31 Views
एक्टर कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर लगातार कोई ना कोई बवाल मचा हुआ है. अकाली दल फिल्म के रिलीज का लगातार विरोध कररहा है. इस फिल्म को रिलीज होने में महज कुछ दिन बचे हैं. लेकिन फिल्म को अभी तक सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट नहीं मिला है. इस बीचकंगना रनौत ने रिएक्ट किया है. कंगना का कहना है वो आखिर तक लड़ेंगी.
कंगना रनौत ने मीडिया से बात की और बोला, 'हम लोग फिल्म के लिए आखिरी तक लड़ेंगे, जरूरत पड़े तो कोर्ट भी जाएंगे. उम्मीद है कि मेरी फिल्मसेंसर बोर्ड से क्लियर हो जाएगी. जब इस फिल्म को रिलीज होने के लिए सर्टिफिकेट मिल जाएगा तो काफी लोग ड्रामा करेंगे.'
इसके साथ ही कंगना रनौत ने कहा कि 'सेंसर के साथ भी कई सारे इशू हैं. मैं फिर भी उम्मीद करती हूं कि ये रिलीज होगी. मुझे पूरा विश्वास है किफिल्म को सर्टिफिकेट मिल जाएगा.लेकिन अब ये लोग मेरी फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दे रहे. बहुत लेट हो रहा है. उम्मीद करती हूं कि फिल्म सहीवक्त पर रिलीज हो पाए. मैं कोर्ट तक जाऊंगी, अपने राइस्ट के लिए लड़ूंगी. तुम लोग इतिहास बदल नहीं सकते और ऐसे हम लोगों को डरा नहींसकते.'
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. खबरों की मानें तो तेलंगाना में इस फिल्म पर बैन लग सकता है. तेलंगाना में'तेलंगाना सिख सोसाइटी' के 18 लोगों के एक डेलीगेशन के आईपीएस ऑफीसर तेजदीप कौर मेनन इस फिल्म के खिलाफ हैं. उनका कहना है किइसमें सिख कम्यूनिटी को आतंकी और एंटी टेरेरिस्ट दिखाया गया है.
इमरजेंसी को कंगना ने लिखा और डायरेक्ट किया हैं, वही इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं, यह फिल्म इंदिरा गाँधी द्वारा लगाई लगी इमरजेंसी परआधारित हैं. इस फिल्म में अनुपम खेर, मिलन्द समान, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और बहुत से एक्टर नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: सरोगेसी के जरिए मां बनना चाहती हैं टीना दत्ता, फ्रीज करवाए अपने एग्स, कहा- पैरेंट्स की है ख्वाहिश