कंगना रनौत ने बताया इमरजेंसी रिलीज रुकने के बाद 32 करोड़ में क्यों बेचना पड़ा मुंबई वाला ऑफिस

कंगना रनौत ने बताया इमरजेंसी रिलीज रुकने के बाद 32 करोड़ में क्यों बेचना पड़ा मुंबई वाला ऑफिस

3 months ago | 29 Views

कंगना रनौत को हाल ही में अपना मुंबई वाला ऑफिस बेचना पड़ा। इसे उन्होंने 32 करोड़ रुपये में बेचा। कंगना की यह प्रॉपर्टी पहले विवाद के चलते सुर्खियों में रह चुकी है। उन्होंने इसे काफी दिल लगाकर बनवाया था। अब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया है कि आखिर 8 साल के अंदर इस ऑफिस को बेचना क्यों पड़ा।

इसीलिए होती है प्रॉपर्टी

न्यूज18 से बातचीत में कंगना बोलीं, 'जाहिर सी बात है मेरी फिल्म रिलीज होनी थी। मैंने अपनी सारी पर्सनल प्रॉपर्टी दांव पर लगा रखी थी। अब ये रिलीज नहीं हुई तो कोई बात नहीं, प्रॉपर्टी होती ही इसलिए है कि जरूरत के वक्त काम आ जाए।' बता दें कि इमरजेंसी की रिलीज टलने के कुछ दिन बाद कंगना के ऑफिस बेचने की खबर आई।

20 करोड़ में खरीदी थी ये प्रॉपर्टी

कंगना ने मुंबई के पाली हिल बांद्रा के प्राइम एरिया में ये प्रॉपर्टी ली थी। 2017 में उन्होंने इसे 20 करोड़ में खरीदा था। कंगना ने 2019 में यहां अपना ऑफिस मणिकर्णिका फिल्म्स शुरू किया था। 2020 में बीएमसी ने इसे गैर कानूनी ढंग से बना बताकर तोड़फोड़ की थी। कंगना का य ह ऑफिस उस वक्त काफी विवाद में रहा। कंगना ने अंधेरी में 1.56 करोड़ का दूसरा ऑफिस खरीदा है।

ये भी पढ़ें: तुम्बाड री-रिलीज के पहले वीकेंड निकली द बकिंघम मर्डर्स से आगे, जानें बॉक्स ऑफिस कमाई

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More