कंगना रनौत ने किया ‘आईसी 814 द कंधार हाईजैक’ विवाद पर पोस्ट, लिखा- देश का कानून यह है कि…
3 months ago | 26 Views
कंगना रनौत बहुत दुखी हैं। दरअसल, उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन रिलीज से पांच दिन पहले फिल्म पर रोक लगा दी गई। ऐसे में कंगना निराश हो गई हैं। उन्होंने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘आईसी 814 द कंधार हाईजैक’ पर चल रहे विवाद पर रिएक्ट करते हुए सेंसरबोर्ड और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर तंज कसा है।
क्या बोल रही हैं कंगना?
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘देश का कानून यह है कि कोई भी व्यक्ति बिना किसी सेंसरशिप के ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर हिंसा और नग्नता दिखा सकता है। कोई भी व्यक्ति अपने राजनीतिक विचारधारा से प्रेरित होकर वास्तविक जीवन की घटनाओं को बदलकर लोगों के सामने पेश कर सकता है। दुनिया भर के वामपंथियों को इस तरह की राष्ट्र विरोधी चीजें दिखाने की पूरी आजादी है, लेकिन कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म हमें ऐसी फिल्में बनाने की अनुमति नहीं देता है जो भारत की अखंडता और एकता के इर्द-गिर्द घूमती हो। ऐसा लगता है कि सेंसरशिप केवल हम में से कुछ लोगों के लिए ही बना है जो इस देश के टुकड़े नहीं चाहते हैं और ऐतिहासिक तथ्यों पर फिल्में बनाना चाहते हैं। यह बेहद निराशाजनक है।’
यहां देखिए कंगना का पोस्ट
अपने देश से निराश हूं- कंगना
वहीं कंगना ने शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में फिल्म के पोस्टपोन होने पर कहा था, “मेरी फिल्म पर ही इमरजेंसी लग गई है। बहुत ही निराशजनक है ये स्थिति। मैं तो खैर बहुत ही ज्यादा निराश हूं अपने देश से, और जो भी हालात हैं।”
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत को कुलविंदर कौर ने जड़ा था थप्पड़, अब एक्ट्रेस बोलीं- बहरूपिए की तरह...
#