कंगना रनौत ने विनेश फोगाट के लिए पोस्ट की स्टोरी, लिखा- रो मत! तुम्हारे साथ…
4 months ago | 28 Views
भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) पेरिस ओलिंपिक में होने वाला कुश्ती का फाइनल राउंड नहीं खेल पाएंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि वह 50 किलो की कैटेगरी में कुश्ती लड़ रही थीं, लेकिन आज सुबह जब उनका वजन देखा गया तब उनका वजन 50 किलो 100 ग्राम पाया गया। ऐसे में उन्हें फाइनल मुकाबले से पहले डिस्क्वालीफाई कर दिया गया। विनेश के डिस्क्वालीफाई होने पर एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने पहली बार रिएक्ट किया है।
क्या बोलीं कंगना?
कंगना ने विनेश फोगाट के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की। कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो साझा की जिसमें विनेश रो रही हैं और भारत माता उन्हें शांत करा रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मत रो विनेश! तुम्हारे साथ खड़ा है पूरा देश।’
एक दिन पहले विनेश पर कसा था तंज
जब विनेश फाइनल राउंड में पहुंची थीं, तब कंगना ने उनपर तंज कसा था। उन्होंने विनेश सहित उन पहलवानों को आईना दिखाने की कोशिश की थी, जो पिछले साल जंतर मंतर पर बैठकर मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। कंगना रनौत ने लिखा था, ‘भारत के पहले गोल्ड मेडल के लिए फिंगर क्रॉस्ड। विनश फोगाट ने कभी उस प्रदर्शन में हिस्सा लिया था, जहां 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' का नारा लगाया गया था। वहीं, दूसरी तरफ उन्हें भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर, बेहतरीन ट्रेनिंग, कोच और सुविधाएं दी गई हैं। यही लोकतंत्र और एक महान नेता की खूबसूरती है।'
ये भी पढ़ें: गोल्ड मेडलिस्ट मनु भाकर से मिले जॉन अब्राहम, लेकिन फोटो देखकर भड़क गए लोग, जानें क्यों
#