कंगना रनौत ने ड्राइविंग सीखते वक्त ठोंक दी थी पुलिस की गाड़ी, याद किया दीपिका के साथ ड्राइविंग स्कूल वाला टाइम

कंगना रनौत ने ड्राइविंग सीखते वक्त ठोंक दी थी पुलिस की गाड़ी, याद किया दीपिका के साथ ड्राइविंग स्कूल वाला टाइम

22 days ago | 13 Views

कंगना रनौत अपकमिंग फिल्म इमरजेंस के प्रमोशनल के लिए मीडिया से दिल खोलकर बातें कर रही हैं। एक रीसेंट बातचीत के दौरान कंगना ने बताया कि वह ड्राइविंग क्यों नहीं सीख पाईं। उन्होंने याद किया कि वह और दीपिका पादुकोण साथ में इंडस्ट्री में आईं और दोनों ने एक ही ड्राइविंग स्कूल में अडमिशन लिया था। दीपिका गाड़ी चलाना सीख गईं लेकिन कंगना ने दो गाड़ियां ठोंगी जिनमें से एक पुलिस की थी। इसके बाद उन्होंने ड्राइव करने का विचार त्याग दिया।

दीपिका के साथ सीख रही थीं ड्राइविंग

कंगना मैशेबल इंडिया से बात कर रही थीं। उन्होंने बताया, 'मैंने ड्राइविंग कई बार सीखने की कोशिश की लेकिन दोनों बार जब मैं ड्राइविंग टेस्ट के लिए गई और किसी न किसी को ठोंक दिया। दीपिका पादुकोण और मैंने एक ही वक्त पर बॉलीवुड में एंट्री ली थी। उनका डेब्यू 2007 में था और मेरा 2006 में। हम एक ही ड्राइविंग स्कूल में थे और तब बांद्रा में ही रहते थे।'

डर गया ऑटोवाला

कंगना आगे बताती हैं, 'जब पहली बार मैंने ड्राइविंग टेस्ट लिया तो मैं अपनी सैंट्रो लेकर निकली और ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। ड्राइवर बाहर निकलकर चिल्लाने लगा। मुझे समझ आया कि मैंने ब्रेक की जगह दो बार एक्सीलेरेटर दबा दिया था। ऑटो ड्राइवर इतना डर गया कि भाग गया, शायद उसे लग रहा होगा कि ये औरत पागल हो गई है। इसके बाद मैंने ड्राइविंग छोड़ दी।'

दूसरी बार ठोंकी पुलिस की जीप

कंगना ने बताया, '5 साल बाद मैं दीपिका को उनकी SUV चलाते देखा और सोचा, हम एक ही ड्राइविंग स्कूल में थे, एक ही वक्त पर सीख रहे थे लेकिन ये ड्राइव कर ले रही है और मैं अभी भी नहीं कर पाती। अब तो इज्जत का सवाल था तो मैंने फिर से ड्राइविंग टेस्ट लेने का फैसला लिया। पर एक बार फिर से मैंने किसी चीज में टक्कर मार दी, यह पुलिस जीप थी। मेरा ड्राइवर बोला, 'मैडम आपने पुलिस की गाड़ी ठोक दी।'मैंने फिर वही गलती की थी ब्रेक की जगह एक्सीलरेटर दबा दिया था। उस वक्त मेरी फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई रिलीज हुई थी तो पुलिस ने मुझे पहचान लिया। खुशकिस्मती से पुलिस की जीप डैमेज नहीं हुई थी सिर्फ मेरी बीएमडब्लू हुई थी तो मैंने उनसे कहा कि मुझे जाने दो। वे लोग मान गए। इसके बाद मैंने हार मान ली।'

ये भी पढ़ें: 'मुझे बहुत गंदी-गंदी गालियां पड़ती हैं', सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर क्या बोले अली गोनी

#     

trending

View More