कंगना रनौत ने 'ड्रग एडिक्ट' होने से किया इनकार, कहा- मैं कभी नहीं बनी शराबी, आइटम गर्ल और हाई सोसाइटी प्रॉस्टिट्यूट
3 months ago | 27 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने खुद को न सिर्फ फिल्मी दुनिया, बल्कि राजनीति में भी बखूबी साबित किया है। कंगना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। इस फिल्म को लेकर जमकर विवाद भी देखने को मिल रहा है। यही नहीं, विवादों के चलते कंगना की फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट पर भी रोक लग गई है। यही नहीं एक्ट्रेस ने दावा किया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। इसी बीच अब कंगना से एक इंटरव्यू के दौरान उनके एक पुराने इंटरव्यू में जिसमें उन्होंने ड्रग्स लेने के बारे में बोला था उस पर सवाल किया गया।
ड्रग्स लेने वाले कमेंट पर बोलीं कंगना रनौत
कंगना रनौत ने हाल ही में द लल्लनटॉप को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान जब एक्ट्रेस से उनके 2020 में दिए गए बयान के बारे में पूछा गया, जिसमें उन्होंने खुद को 'स्टार और ड्रग एडिक्ट' कहा था। ये सुनते ही कंगना ने पहले तो इसके इनकार किया, लेकिन बाद में कहा, 'जब आप अपने परिवार के साथ रहते हैं, तो आप खुद को बहुत ही सुरक्षित वातावरण में पाते हैं। परिवार तो आपको हर परिस्थितियों से प्रोटेक्ट करती ही है, लेकिन जब आप फ्री हो जाते हैं पूरी तरह से तो आप हर उस गलत चीज की तरफ आकर्षित होते हैं।आपको दुनिया का पता चलता है। आपको उसे जानने की उत्सुकता बनी रहती है।'
मैं कभी नहीं बनीं शराबी, आइटम गर्ल और...
इसके बाद कंगना रनौत ने कहा, 'जब मैं गैंगस्टर कर रही थी तो मैंने एक शराबी की भूमिका निभाई थी। वो लम्हे फिल्म में एक ऐसी लड़की का किरदार किया था जो बाइपोलर डिसऑर्डर और सिजोफ्रेनिया से पीड़ित थी। फैशन मूवी में मेरा किरदार कोकीन का आदी था। वह मेरे जीवन का एक फेज था। इसे आप एक्टिंग का तरीका कहें या आपकी युवावस्था, यह सब सिर्फ एक एक्सपेरिमेंट था।'
#