कंगना रनौत का दावा- इंडस्ट्री में हुई उनके खिलाफ साजिश, एक्टर्स को मेरे साथ काम करने से किया मना
4 months ago | 27 Views
कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। कंगना इस फिल्म के लिए खूब जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं। इसी बीच कंगना ने हाल ही में बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके खिलाफ साजिश रखी गई थी और इससे उनकी फिल्म को बनाने में काफी असर पड़ा था। कंगना का दावा है कि कई कास्टिंग डायरेक्टर्स, सिनेमाटोग्राफर्स और एक्टर्स ने उनके साथ काम करने से मना किया था।
कंगना के साथ काम करने से किया मना
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कंगना ने कहा कि उनके खिलाफ काफी साजिश हुई है और उनके खिलाफ काम करने से लोगों को मना किया है। एक्टर्स को कॉल आती थी कि मेरे साथ काम मत करो।
इमरजेंसी की कास्ट को कहा थैंक्यू
कंगना ने आगे कहा कि वह खुशकिस्मत हैं कि इतनी मुश्किलों के बाद भी उन्हें अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, सतीश कौशिक और महिमा चौधरी जैसे एक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला। यह दुनिया की बेस्ट फीलिंग है जब कोई आपके साथ काम करने के लिए तैयार हो मुश्किल सिचुएशन में भी। कंगना का कहना है कि इमरजेंसी की उनकी कास्ट ने ना सिर्फ उनके साथ काम किया बल्कि उन्हें रिस्पेक्ट और प्यार भी दिया।
बता दें कि इससे पहले ट्रेलर लॉन्च के दौरान कंगना ने कहा था कि फिल्म को बनाने में काफी मुश्किलें आई थीं। हर फिल्म के बनते वक्त काफी मुश्किलें आती हैं और फिर कुछ एंजल आते हैं जो आपको ऐसे वक्त में सपोर्ट करते हैं। मैं अपनी कास्ट को थैंक्यू कहना चाहूंगी। सभी को पता है कि फिल्म इंडस्ट्री द्वारा मुझे बायकॉट किया गया है और मेरे साथ खड़े रहना आसान नहीं है। मेरी फिल्म का पार्ट होना आसान नहीं था।
ये भी पढ़ें: 'सिद्धार्थ के साथ शादी, पारस संग हुकअप...', मधुरिमा का वीडियो देख लोग बोले- सना को बुलाओ
#