कंगना रनौत ने मंत्री विक्रमादित्य सिंह को कहा 'छोटा पप्पू', कांग्रेस नेता ने ऐसे दिया जवाब

कंगना रनौत ने मंत्री विक्रमादित्य सिंह को कहा 'छोटा पप्पू', कांग्रेस नेता ने ऐसे दिया जवाब

5 months ago | 18 Views

दमदार एक्टिंग के अलावा अक्सर अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना ने गुरुवार को एक चुनावी सभा में बोलते हुए प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह को 'छोटा पप्पू' कहकर ललकारा है। कंगना ने मंडी संसदीय सीट के अंतर्गत मनाली विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य पर जमकर जुबानी हमले बोले। कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह से कहा, “ये तुम्हारे बाप-दादा की रियासत नहीं है कि तुम मुझे डरा-धमकाकर वापस भेज दोगे।’’

भाजपा उम्मीदवार कंगना ने इतने पर ही नहीं रुकीं। उन्होंने परोक्ष रूप से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विक्रमादित्य सिंह को 'पप्पू' कहकर भी संबोधित दिया। कंगना ने कहा कि दिल्ली में एक "बड़ा पप्पू" है और हिमाचल में 'छोटा पप्पू', जो कहता है कि कंगना गोमांस खाती हैं। अभिनेत्री ने पूछा कि वह उनके गोमांस खाने का सबूत क्यों नहीं दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं आयुर्वेदिक और योगिक जीवनशैली का पालन करती हूं।

कंगना ने विक्रमादित्य सिंह को ‘एक नंबर का झूठा’ और ‘पलटूबाज’ करार देते हुए आश्चर्य जताया कि जब 'बड़ा पप्पू' ही 'नारी शक्ति' को नष्ट करने की बात करता है तो 'छोटे पप्पू से' क्या उम्मीद की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया भारत है, जहां चाय बेचने वाला एक छोटा गरीब लड़का लोगों का सबसे बड़ा नायक और प्रधान सेवक है। हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को कहा था कि कंगना 'विवादों की रानी' हैं और समय-समय पर दिए गए उनके बयानों पर सवाल उठते रहेंगे। विक्रमादित्य सिंह पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह के बेटे हैं।

'मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हें बुद्धि दें'

वहीं, गोमांस खाने पर कंगना की कथित टिप्पणियों का जिक्र करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा था, "मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हें बुद्धि दें और आशा करता हूं कि वह देवभूमि हिमाचल से शुद्ध होकर बॉलीवुड वापस जाएंगी। वह चुनाव नहीं जीत पाएंगी, क्योंकि वह (कंगना) हिमाचल के लोगों के बारे में कुछ नहीं जानती हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने पिता और मां की मदद के बिना फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है... मैं राजनीति में शामिल होना चाहती हूं और लोगों की सेवा करना चाहती हूं।" उन्होंने कहा कि राजनीति सेवा की अभिव्यक्ति है और राजा से लेकर रंक उस अभिव्यक्ति के हकदार हैं। उन्होंने कहा कि पूरा देश चल रहे नवरात्र के दौरान बेटियों की पूजा कर रहा है, लेकिन कांग्रेस नेताओं की महिला विरोधी सोच में कोई बदलाव नहीं आया है। कंगना ने विक्रमादित्य सिंह को चुनौती देते हुए कहा, ''अगर वह विक्रमादित्य मेरी फिल्म का एक भी सीन सफलतापूर्वक कर सके, तो मैं राजनीति और देश छोड़ दूंगी।''

कंगना के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उनकी "बड़ी बहन कंगना रनौत" ने आज उनके लिए जिस तरह की भाषा और शब्दों का इस्तेमाल किया है, कांग्रेस और हिमाचल प्रदेश ने कभी भी देवभूमि हिमाचल में इस्तेमाल नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि ऐसी भाषा का उपयोग करने के बजाय, बेहतर होता अगर वह मनाली के मुद्दों के बारे में बात करतीं। उन्होंने पूछा कि क्या वह अब तक की सबसे खराब मॉनसून आपदा के दौरान एक दिन के लिए भी मनाली आई थीं? उन्होंने दोहराया कि आपदा के समय वह ‘ग्राउंड जीरो’ पर मौजूद थे। उन्होंने क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुंबई में आप क्या खाती हैं क्या पीती हैं, इससे हिमाचल के लोगों को कोई लेना-देना नहीं है। कृपया मुद्दों और अपने दृष्टिकोण पर बात करें कि आपदा के दौरान आपने क्या किया और भविष्य में आपकी भूमिका क्या होगी। 

ये भी पढ़ें: नोरा फतेही के शॉकिंग बयान पर लोगों ने गेस किए नाम, बॉलीवुड में किसने की फायदे के लिए शादी?


trending

View More