काम्या पंजाबी ने टीवी इंडस्ट्री को बताया सबसे सुरक्षित, बोलीं- यहां कास्टिंग काउच नहीं होता

काम्या पंजाबी ने टीवी इंडस्ट्री को बताया सबसे सुरक्षित, बोलीं- यहां कास्टिंग काउच नहीं होता

3 months ago | 17 Views

टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने भारतीय टीवी इंडस्ट्री में महिलाओं की सुरक्षा के सवाल पर अपनी राय रखी। कई बड़े धारावाहिकों का हिस्सा रहीं काम्या पंजाबी ने कहा कि उनके तजुर्बे के मुताबिक टीवी इंडस्ट्री में कोई सेक्सुअल अब्यूज नहीं है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि अभी टीवी इंडस्ट्री महिलाओं के काम करने के लिहाज से सबसे सुरक्षित जगह है। बता दें कि काम्या पंजाबी संजोग, अस्तित्व, नीरजा और मर्यादा जैसे टीवी शोज का हिस्सा रही हैं और कई सालों तक उन्होंने फैंस का एंटरटेनमेंट किया है।

'यहां लोगों के साथ जबरदस्ती नहीं की जाती'

टेलीविजन जगत के वर्क कल्चर के बारे में न्यूज 18 के साथ बात करते हुए काम्या पंजाबी ने कहा, "टेलीविजन बहुत साफ सुधरा रहा है। मुझे नहीं पता कि इस बीते दौर में क्या होता रहा है लेकिन अभी यह बहुत साफ-सुधरा है। यहां किसी तरह की कोई गंदगी नहीं है। यहां लोगों के साथ जबरदस्ती नहीं की जाती और ना ही उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है। यहां कास्टिंग काउच नहीं होता। अगर आप किसी रोल के लिए उपयुक्त हैं, आप में टैलेंट है, तो आपको शो के लिए चुन लिया जाएगा।"

"अगर कुछ होता है तो आपसी सहमति से होता है"

काम्या पंजाबी ने कहा कि मेरे हिसाब से टेलीविजन काम करने के लिहाज से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सबसे सुरक्षित जगह है। यहां पर सेक्सुअल अब्यूज नहीं होता है। अगर कुछ होता है तो वह आपसी सहमति से हो रहा है। कोई भी किसी को रोल देने का वादा करके अपने साथ सोने के लिए नहीं कह रहा है। काम्या पंजाबी ने कहा, "कुछ एक्टर वुमेनाइजर्स हैं लेकिन अगर आप रुक जाएं, अगर आप अपना स्टैंड क्लीयर कर दें तो इस तरह की चीजें भी नहीं होंगी। किसी पर इन चीजों के लिए दबाव नहीं बनाया जा रहा।"

काम्या ने बताया इंडस्ट्री में अपना तजुर्बा

टीवी की दुनिया का लोकप्रिय और चर्चित चेहरा रहीं काम्या पंजाबी ने कहा, "ऐसा नहीं है कि आपको हाथ लगाया जाएगा और आप असहज महसूस करोगे। अगर आप उनसे साफ कहें कि हैलो मुझे यह सब पसंद नहीं, तो आपको दोबारा कोई छूने की हिम्मत नहीं करेगा। हमने ऐसे एक्टर्स को देखा है जो लड़कियों के लिए पागल हैं, लेकिन कोई भी किसी के साथ जबरदस्ती नहीं करता है। मैं कुछ लोगों को जानती हूं जो कहते हैं कि उनके साथ इंडस्ट्री में ऐसी चीजें हुई हैं, लेकिन फिर कहूंगी कि अगर लड़की नहीं चाहेगी तो टीवी इंडस्ट्री में कोई उसके साथ जबरदस्ती नहीं कर सकता।"

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18 नहीं इस रियलिटी शो में नजर आएंगे सुधांशु पांडे, जानिए कहां होगी शूटिंग

#     

trending

View More