पर्दे पर दिखेगी कमाल अमरोही और मीना कुमारी की लव स्टोरी, लोग कर रहे इस एक्ट्रेस को लेने की डिमांड
3 months ago | 24 Views
मीना कुमारी हिंदी सिनेमा की लेंजडरी एक्ट्रेस रही हैं। उन्हें ट्रैजिडी क्वीन के नाम से भी जाना जाता था। लंबे समय से उन पर बायोपिक की खबरें आ रही थीं। अब फाइनली इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुका है। सारेगामा ने बिलाल अमरोही और एक और पार्टनर के साथ कमाल अमरोही और मीना कुमारी की लव स्टोरी अनाउंस की है। मूवी 2026 में रिलीज होगी।
एक सपना...एक प्रेम कहानी
मीना कुमारी की जिंदगी काफी उतार-चढ़ावभरी थी। अब कमाल अमरोही के साथ उनकी लव स्टोरी को बड़े पर्दे पर देखा जा सकेगा। सारेगामा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है। इसमें कुछ पुरानी तस्वीरें, उर्दू में लिखे खत और मीना कुमारी-कमाल अमरोही की आवाज सुनी जा सकती है। वीडियो क्लिप में पाकीजा का शॉट है। कैप्शन में लिखा है, एक फिल्ममेकर और उसकी शागिर्द... उनके सितारे लव स्टोरी में टकराए... एक सपना जिसने दम तोड़ने से मना कर दिया...एक प्रेम कहानी जो कब्र से आगे चली गई। वीडियो के आखिर में पाकीजा के गाने 'चलते-चलते' की लाइन्स हैं।
लोग बोले- श्रद्धा कपूर बेस्ट चॉइस
सिनेमाप्रेमी इस खबर पर काफी खुश हैं। साथ ही कई एक्टर्स ने खुशी जताई है। श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत, शरवरी वाघ, दीया मिर्जा, गौहर खान सहित कई लोगों ने खुशी जताई है। वहीं कई लोगों ने लिखा है कि फिल्म में श्रद्धा कपूर को लिया जाना चाहिए। मेकर्स ने अभी कास्ट का अनाउंसमेंट नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: मलाइका की मां ने दिया अनिल अरोड़ा के सुसाइड पर बयान, जानें पुलिस को क्या बताया
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#