Kalki 2898 AD: कल्कि में राम गोपाल वर्मा से लेकर एसएस राजामौली के कैमियो, जानें कौन बना कृष्ण?

Kalki 2898 AD: कल्कि में राम गोपाल वर्मा से लेकर एसएस राजामौली के कैमियो, जानें कौन बना कृष्ण?

3 months ago | 30 Views

प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी ने पहले दिन बंपर कमाई की। फिल्म देखने लोगों को थिएटर में कई सरप्राइज मिले। अब फिल्म देखकर आए लोग सोशल मीडिया पर इसके कैमियोज पर चर्चा कर रहे हैं। मूवी में एसएस राजामौली से लेकर राम गोपाल वर्मा तक कई कैमियोज हैं। इन सबके साथ कृष्ण के रोल की सबसे ज्यादा चर्चा है। दरअसल मूवी में चेहरा नहीं दिखाया गया था कि कृष्ण कौन बना है। अब यह सीक्रेट भी खुल चुका है।

एसएस राजामौली का कैमियो

अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, प्रभास, कमल हासन स्टारर कल्कि 27 जून को रिलीज हो चुकी है। मूवी देखने वालों के सोशल मीडिया पर मिले जुले रिएक्शंस दिख रहे हैं। कई लोगों ने मूवी में सरप्राइज कैमियोज का जिक्र किया है। लोगों को मूवी में एसएस राजामौली, राम गोपाल वर्मा, अनुदीप केवी, विजय देवराकोंडा, दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर, फारिया अब्दुल्ला दिखाई दिए। वहीं कृष्ण का चेहरा ना दिखने पर लोग समझ रहे थे कि यह रोल साउथ एक्टर नानी ने किया है।

कौन बना है कृष्ण

कल्कि में नाग अश्विन ने कृष्ण के किरदार के साथ काफी अच्छी तरह पोर्ट्रे किया गया है। उनकी आकृति दिखाई गई है लेकिन चेहरा नहीं। मूवी में कृष्ण का चेहरा नहीं दिखाया गया। अब तमिल एक्टर कृष्ण कुमार ने तस्वीर के साथ इस सस्पेंस को दूर कर दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, ऐसी एपिक फिल्म में इतना स्पेशल किरदार निभाकर सम्मानित महसूर कर रहा हूं। आभारी हूं। कृष्ण कुमार ने यह रोल प्ले किया है इसकी पुष्टि होने से पहले लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे थे। कुछ को लग रहा था कि महेश बाबू कृष्ण बने हैं, वहीं कुछ उन्हें नानी समझ रहे थे।

ये भी पढ़ें: yrkkh 28 june: दादी-सा को स्वार्थी कहेगा अरमान, चारू का वीडियो कॉल बदल देगा अभिरा का फैसला

#     

trending

View More