Kalki 2898 AD Fees: प्रभास और कमल हासन से कम अमिताभ बच्चन की फीस, दीपिका पादुकोण को फिल्म के लिए मिले कितने पैसे?

Kalki 2898 AD Fees: प्रभास और कमल हासन से कम अमिताभ बच्चन की फीस, दीपिका पादुकोण को फिल्म के लिए मिले कितने पैसे?

4 days ago | 5 Views

साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक कल्कि 2898 एडी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। फिल्म ने पहले दिन शानदार कमाई की। कल्कि ने पहले दिन भारत में लगभग 95 करोड़ और वर्ल्डवाइड 180 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी जैसे कलाकार नजर आए हैं। फैंस इस फिल्म में प्रभास की एक्टिंग को बहुत पसंद कर रहे हैं। आइए जानते हैं इस फिल्म के लिए किस स्टार ने लिए कितने पैसे? 

क्या था फिल्म का बजट?

टाइम्स नाउ/जूम की मानें तो कल्कि 2898 एडी 600 करोड़ के बजट में बनाई गई फिल्म है। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने टाइम्स नाउ/जूम को बताया कि यह पूरा प्रोजेक्ट 600 करोड़ में पूरा हुआ है। इसमें से एक बड़ा हिस्सा स्टार कास्ट की फीस में चला गया है। इस फिल्म के लिए प्रभास और कमल हासन दोनों ने 100 करोड़ चार्ज किए हैं। बता दें, इस फिल्म में कमल हासन का रोल ज्यादा नहीं है। सूत्र ने बताया कि फिल्म के सीक्वल में कलम हासन का ज्यादा रोल है। 

अमिताभ, प्रभास और कमल हासन को मिली कितनी फीस?

वहीं, अगर अमिताभ बच्चन की बात करें तो इस फिल्म के लिए उन्हें 35 से 40 करोड़ रुपये मिले हैं। सूत्र ने कहा, “ जहां कमल हासन और प्रभास को 100-100 करोड़ रुपये का मिले हैं, वहीं मिस्टर बच्चन को आश्चर्यजनक रूप से लगभग 35-40 करोड़ रुपये मिले हैं।" उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन कमल हासन से कहीं बड़े स्टार रहे हैं, वेतन असमानता का कोई मतलब नहीं है।

दीपिका और दिशा को मिली कितनी फीस?

बात अगर दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी की करें तो इस फिल्म के लिए ओम शांति ओम एक्ट्रेस को 20 करोड़ रुपये मिले हैं। वहीं, दिशा पाटनी को फिल्म में काम करने के 12 करोड़ रुपये मिले हैं। बता दें, फिल्म में दिशा पाटनी का रोल काफी कम था।

ये भी पढ़ें: bigg boss ott 3: पायल ने अरमान-कृतिका की शादी के बाद बनाया था व्लॉग, बोली थीं-अगर कल को मुझे कुछ हो जाता है तो…

#     

trending

View More