काजोल की बेटी नीसा का वीडियो हुआ वायरल, खराब मूड को देख यूजर्स ने किया ट्रोल, कहा- ये इतने गुस्से में क्यों है?

काजोल की बेटी नीसा का वीडियो हुआ वायरल, खराब मूड को देख यूजर्स ने किया ट्रोल, कहा- ये इतने गुस्से में क्यों है?

3 months ago | 31 Views

बॉलीवुड एक्टर देवगन और काजोल की लाडली बेटी नीसा देवगन इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं। नीसा ने भले ही अभी फिल्मों में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन फैन फॉलोइंग के मामले में नीसा बड़ी एक्ट्रेसेस को भी मात देती हैं। नीसा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। अक्सर उन्हें पार्टीज करते देखा जाता है। यही नहीं, नीसा की हर तस्वीर और वीडियो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाती है। इसी बीच नीसा का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद फैंस ने ने कहा कि काजोल की बेटी का मूड थोड़ा ठीक नजर नहीं आ रहा है।

नीसा का वीडियो हुआ वायरल

काजोल की बेटी नीसा देवगन का लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नीसा व्हाइट कलर की टी शर्ट और डेनिम शॉर्ट्स पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ ही नीसा ने अपने बालों को हाई बन बनाकर कवर किया हुआ है। साथ ही उनका नो मेकअप लुक इस वीडियो में देखा जा सकता है। नीसा ने को देखते ही पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। नीसा अपनी कार से उतर कर बिना पैपराजी की तरफ देखे जल्दी से आगे बढ़ जाती हैं। उनके फेस पर भी कोई एक्सप्रेशन नजर नहीं आए। इसे देखकर फैंस तरह-तरह के कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।

यूजर्स ने कमेंट कर किया ट्रोल

नीसा देवगन का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट कर यूजर्स कई तरह के सवाल करते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कई यूजर्स ने कहा कि आज नीसा का मूड ठीक नहीं है। वहीं, कई ने तो उनके लुक को लेकर भी कमेंट किया है। एक यूजर लिखता है, 'नो मेकअप, नो मूड।' एक दूसरा लिखता है, 'इसका मूड क्यों ऑफ है।' एक ने लिखा, 'ये स्वभाव से काफी नकचढ़ी है।' एक ने कहा, 'ये इतने गुस्से में क्यों है।' ऐसे कई और कमेंट इस वीडियो पर आ रहा हैं।

ये भी पढ़ें: Anupamaa: अगर मेकर्स आध्या की लव स्टोरी शुरू करेंगे तो मैं शो छोड़ दूंगी- औरा भटनागर

#     

trending

View More