काजोल का गुस्सा था काफी खराब, बहन तनिषा बोलीं- मां को डर था कि वह मुझे मार ना डाले

काजोल का गुस्सा था काफी खराब, बहन तनिषा बोलीं- मां को डर था कि वह मुझे मार ना डाले

2 months ago | 5 Views

तनिषा मुखर्जी का अपनी बहन काजोल के साथ अच्छा बॉन्ड है। दोनों हमेशा एक-दूसरे को पर्सनली और प्रोफेशनली सपोर्ट करते हैं। लेकिन तनिषा ने हाल ही में बताया कि काजोल बचपन में काफी गुस्सा करती थीं और उनका गुस्सा भी काफी खतरनाक था। यही वजह है कि उनकी मां तनुजा को भी काजोल को लेकर डर था।

कैसा था बचपन

हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में तनीषा से पूछा गया कि उनकी बचपन की कोई याद जिसे वह आज तक नहीं भूल पाई हैं तो एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरी परदादी ने मुझे पाला है। मेरी मां काम कर जाती थीं। उनके भाई और उनकी 2 बेटियां भी हमारे साथ रहते थे तो मैं 3 बहनों के साथ बड़ी हुई हूं।'

काजोल को लेकर डरती थीं मां

काजोल के साथ बचपन की याद और लड़ाई के बारे में पूछने पर तनिषा ने कहा कि उनकी मां काजोल को लेकर काफी डरती थीं। काजोल और मैं काफी लड़ती थी। मैं मुझसे ना सिर्फ उर्म बल्कि साइज में भी बड़ी हैं। मेरी मां उनसे डरती थीं कि कहीं काजोल एक दिन मुझे मार ना दें। उनका गुस्सा काफी बुरा था जब वह बच्ची थीं। मेरी मां काफी डरती थीं।

मां ने बनाया नियम

तनिषा ने आगे कहा, 'मेरी मां ने एक नियम बनाया था कि हम बिना एक-दूसरे को टच करे लड़ेंगे। मुझे लगता है कि यह सबसे बड़ी अच्छी चीज थी जो मेरी मां ने की। इस वजह से मेरे और काजोल के बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्ड बना।'

तनिषा के बारे में बता दें कि उन्होंने फिल्म श्शशश से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि उन्हें पहचान फइल्म नील और निक्की से मिली थी। तनिषा अपने करियर में ज्यादा हिट फिल्में नहीं दे पाई थीं। वह बिग बॉस 7 में भी नजर आई थीं और उसमें वह फर्स्ट विनर अप रही थीं। वह झलक दिखलाजा शो में भी नजर आई थीं।

ये भी पढ़ें: इब्राहिम की शर्टलेस फोटो पर फिदा हुईं पलक तिवारी, लोग बोले- भाभी भईया के प्यार में फुल लट्टू हैं…

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# तनिषा मुखर्जी     # बॉलीवुड    

trending

View More