काजोल ने रक्षा बंधन के दिन लिखा इमोशनल पोस्ट, युग की तस्वीर शेयर कर बोलीं- आइए अपने बेटों को…
4 months ago | 29 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने दिल को छू लेने वाला मैसेज शेयर किया है। ये मैसेज रक्षा बंधन और महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। मैसेज के साथ, काजोल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बेटी न्यासा और बेटे युग की एक प्यारी-सी तस्वीर भी शेयर की है। काजोल द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में न्यासा और युग साथ में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
काजोल ने क्या लिखा?
इस तस्वीर को शेयर करते हुए काजोल ने कैप्शन में लिखा, “रक्षा करने वालों, आज तुम्हारा दिन है। आज सभी रक्षकों को यह समझना चाहिए कि यही वो चीज है जो उनका एक पुरुष बनाती है। अपने आस-पास महिलाओं को इतना सुरक्षित महसूस कराएं कि वह बिना किसी डर के जी सकें। आइए अपने बेटों को बेहतर बनना सिखाएं।” इसके साथ, काजोल ने हैशटैग प्राउड मदर, हैशटैग हैप्पी रक्षा बंधन और हैशटैग सिबलिंग लव का इस्तेमाल किया है।
फैंस ने किया रिएक्ट
काजोल के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक फैन ने लिखा, “मैं हमेशा आपकी खुशी की कामना करता हूं काजोल। आपके बच्चे सुरक्षित रहें, आपके बच्चे आपके लिए भाग्यशाली हैं।” दूसरे ने लिखा, “आपके बच्चे अद्भुत हैं, काजोल। मैं आपके परिवार से बहुत प्यार करता हूं। भगवान आपको आशीर्वाद दें।” तीसरे यूजर ने लिखा, “बहुत बढ़िया सोचा मैम।”
काजोल और अजय देवगन का परिवार
काजोल और अजय ने 24 फरवरी, 1999 को एक पारंपरिक महाराष्ट्रीयन समारोह में शादी की थी। काजोल दिग्गज अभिनेता तनुजा और दिवंगत फिल्म निर्माता शोमू मुखर्जी की बेटी हैं। वहीं अजय के दिवंगत पिता वीरू देवगन एक प्रसिद्ध भारतीय एक्शन कोरियोग्राफर थे। काजोल की बेटी न्यासा 21 साल की हैं और युग 13 साल के हैं।
# Kajol # Nysa # RakshaBandhan