कैलाश खेर का हो चुका तलाक, शादी के तीन साल बाद ही पत्नी से हो गए थे अलग, कहा- कुछ लोग हम पर तरस खाते हैं लेकिन...

कैलाश खेर का हो चुका तलाक, शादी के तीन साल बाद ही पत्नी से हो गए थे अलग, कहा- कुछ लोग हम पर तरस खाते हैं लेकिन...

1 month ago | 23 Views

Kailash Kher On Separation With Wife: बॉलीवुड के जाने-माने गायक कैलाश खेर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। 2004 में इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले कैलाश आज अपनी दमदार आवाज के बल पर देश ही नहीं, विदेश में भी अपनी खास पहचान बना चुके हैं। लेकिन यहां तक पहुंचने का उनका ये सफर आसान नहीं था। कैलाश उन स्टार्स में से हैं जो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात नहीं करते। उनके जीवन में क्या था और क्या चल रहा है वो उसे दुनिया के सामने लाना पसंद नहीं करते, लेकिन पहली बार उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के कई ऐसे राज पर से पर्दा उठाया, जिसके बारे में शायद ही लोग जानते होंगे। कैलाश ने पहली बार अपनी शादी और बच्चे के बारे में खुलकर बात की।

अपनी पत्नी शीतल से अलग हो चुके कैलाश

कैलाश खेर हाल ही में फिगरिंग आउट विद राज समानी के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। इस दौरान सिंगर ने पहली बार स्वीकार किया कि वो अपनी पत्नी शीतल के साथ नहीं रहते। इस पॉडकास्ट का एक वीडियो सामने है। इस वीडियो में कैलाश खेर कहते हैं, 'मैं पहली बार मैं आपके यहां बता रहा हूं। मेरी शादी भी हुई है मेरा बेटा भी है, 14 साल का कबीर। लेकिन शादी के दो-तीन साल बाद ही हम गृहस्थ में होते हुए भी वामप्रस्थ में हैं।'

लोग हम पर तरस खाते हैं

कैलाश खेर ने आगे कहा, 'हम विच्छेदन जिसको सेपरेशन कहते हैं वो हो गया। सब कुछ ठीक है, लेकिन परमात्मा जैसे रखना चाहता है वैसे ही रखता है। किस तरह से उसे रखना होता है कुछ आत्माओं को तो हमें उसमें भी नहीं फंसाया और आनंद में भी हैं हम लोग। कितने लोग तरस खाते हैं ये सुनकर कि हमें बहुत दुख है ये सुनकर। अरे चुक कर तू सॉरी बेटा, तुझ पर सॉरी हैं हम, तेरी हालत देख सब कुछ होते हुए भी कितना तन्हा है और हम तन्हा होते हुए भी कितने ज्यादा जुड़े हुए हैं लोगों से।' कैलाश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: 'युध्रा' में शफीक के निगेटिव रोल ने राघव जुयाल को किया मानसिक रूप से प्रभावित, कहा- बदलाव से परेशान था परिवार

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More