केआरके ने गुरु रंधावा को कहा 2 रुपये का एक्टर, सिंगर बोले- लगता है किसी पंजाबी के साथ सामना नहीं हुआ

केआरके ने गुरु रंधावा को कहा 2 रुपये का एक्टर, सिंगर बोले- लगता है किसी पंजाबी के साथ सामना नहीं हुआ

3 months ago | 5 Views

गुरु रंधावा की पंजाबी फिल्म शाहकोट आ रही है जिसको लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं। गुरु इस फिल्म का खूब जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। अब इसके प्रमोशन के लिए गुरु ने ट्वीट किया कि आप सबसे शनिवार को वाघा बॉर्डर पर मिलेंगे। गुरु के इस ट्वीट पर केआरके ने जवाब किया कि अरे क्यों टाइम खराब करता घूम रहा है। कौन आएगा तुझे वागा बॉर्डर देखने। इस पर गुरु ने लिखा कि मैं तो जा रहा हूं वाघा भाई, देखते हैं कोई आता है कि नहीं। आपके गाने का पोस्टर देखा मैंने, आपने खुद बनाया क्या?

गुरु ने दिया केआरके को करारा जवाब

केआरके ने आगे लिखा, 'अबे क्या 6-7 दिन करता रहता है। जा न हवा आने दे। तब एक्टर कम धोबी घाट ज्यादा लगता है।' इस पर गुरु ने जवाब दिया, 'भाई आप मेरे से बड़े हो लेकिन आपसे मैं बिल्कुल भी इंस्पायर नहीं हूं। पहले फिल्म देखो फिर क्या पता धोबी पछाड़ मार दूं...आपका ट्वीट 2 रुपये का था।6'

पंजाबी से आमना-सामना नहीं हुआ

केआरके को इस जवाब की उम्मीद नहीं रही होगी इसलिए उन्होंने फिर लिखा, 'अबे केआरके दुनिया का नंबर 1 क्रिटिक है। केआरके को चैलेंज ना कर। 2 रुपये का एक्टर।' गुर ने फिर लिखा, 'आपको मैं अब भी भाई बोल रहा हूं। लगता है किसी पंजाबी के साथ आपका आमना-सामना नहीं हुआ है। कौन 2 रुपए हैं सब जानते हैं।'

केआरके के ऐसे कई बार पंगे हुए हैं सेलेब्स के साथ। अभिषेक बच्चन के साथ भी सोशल मीडिया पर उनकी बहस हो गई थी कुछ समय पहले।

केआरके ने साल 2008 में फिल्म देशद्रोही से बतौर एक्टर करियर शुरू किया था। इसके बाद वह बिग बॉस शो में भी नजर आए थे। केआरके अब सोशल मीडिया पर फिल्मों को लेकर अपना रिव्यू देते हैं और कई बार वह अपने रिव्यू की वजह से ट्रोल भी हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें: परिणीति से पहले उर्वशी को ऑफर हुई थी इशकजादे, एक्ट्रेस बोलीं- हिरोइन से ज्यादा...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More