KKK 14: आसिम रियाज ने किसे दिखाई मिडिल फिंगर? रोहित शेट्टी से बहस के बाद लिखी यह पोस्ट
5 months ago | 40 Views
रोहित शेट्टी होस्टेड रियलिटी स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी' का यह सीजन अनाउंसमेंट के वक्त से ही लगातार सुर्खियों में बना रहा है। बिग बॉस का हिस्सा रहे तमाम सेलेब्रिटीज के अलावा अनुपमा सीरियल के एक्टर आशीष मेहरोत्रा भी इस बार शो का हिस्सा हैं। सीरियल का हालिया एपिसोड काफी पॉपुलर हुआ जिसमें आसिम रियाज को अभिषेक कुमार और यहां तक कि रोहित शेट्टी पर भी चार्ज करने की कोशिश करते देखा गया। नतीजा यह रहा कि आसिम को शो से निकाल दिया गया और अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी पोस्ट की है, जिसको लेकर फैंस में भारी कनफ्यूजन है।
आसिम रियाज ने किसे दिखाई मिडिल फिंगर?
आसिम रियाज ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट में कई ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें से एक में वो मिडिल फिंगर दिखाते नजर आ रहे हैं। बिग बॉस 13 का हिस्सा रहे आसिम रियाज ने रैपर लुक में सीरियस एक्सप्रेशन्स देते हुए कैप्शन में लिखा, "अगर आपने कभी अपने रास्ते में कोई रुकावटें नहीं देखी हैं तो आपने जिदंगी में किसी तरह का स्ट्रगल नहीं देखा है।" आसिम की इस पोस्ट को लाखों लोगों ने लाइक किया है और कमेंट सेक्शन में अपने रिएक्शन्स दिए हैं।
कमेंट बॉक्स में क्या बोले आसिम फॉलोअर्स
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "सिर्फ दो एपिसोड करके सारी हाइप ले गए।" वहीं दूसरे ने लिखा, "गुस्सा हराम है इस्लाम में और आप गुस्से की वजह से बहुत कुछ खो दोगे। अगर कोई इंसान गुस्से की वजह से दूसरे से बात करना छोड़ दे तो अल्लाह उस गुस्सा करने वाले से नाराज होता है। इसलिए अपने गुस्से पर काबू रखो।" एक फैन ने इसी पोस्ट में कमेंट किया, "अच्छा हुआ दो ही एपिसोड में निकल गया वरना मुझे इसे पूरे शो में बर्दाश्त करना पड़ता।"
रोहित शेट्टी और आसिम के बीच क्या हुआ?
सारा फसाद शुरू हुआ उस स्टंट के साथ जिसमें आसिम रियाज फेल हो गए और प्रॉमिस किया कि वो मेकर्स से एक रुपया भी नहीं लेंगे अगर किसी और ने यही स्टंट उनके सामने करके दिखा दिया। जहां वो यह दावा करने में लगे हुए थे कि यह स्टंट पूरा ही नहीं किया जा सकता, रोहित शेट्टी ने उन्हें रीहर्सल वीडियो दिखाया कि कैसे इस स्टंट को पूरा करना पॉसिबल है। इसके बाद आसिम ने खुद को एक सॉर्टेड इंसान कहना शुरू कर दिया और मामला तब बढ़ गया जब रोहित ने पूछा कि उनका कहने का मतलब क्या है।
आसिम रियाज इसके बाद अपना आपा खो बैठे और उन्होंने रोहित शेट्टी समेत बाकी खिलाड़ियों से बदतमीजी से बात करना शुरू कर दिया और अभिषेक कुमार समेत बाकी खिलाड़ियों को लूजर कहना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें: दोस्त की मां पर था इमरान हाशमी को क्रश, दरवाजे के नीचे से खिसका कर दिया था लेटर
#