KKK 14: शिल्पा शिंदे के बाद खत्म हुआ इस स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट का सफर, जाते-जाते शालीन भनोट और निमृत कौर से हुई तगड़ी बहस

KKK 14: शिल्पा शिंदे के बाद खत्म हुआ इस स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट का सफर, जाते-जाते शालीन भनोट और निमृत कौर से हुई तगड़ी बहस

4 months ago | 28 Views

Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी का खतरनाक शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' को लेकर इस वक्त दर्शकों के बीच काफी बज बना हुआ है। इस बार रोहित के इस शो में खतरों का लेवल काफी हाई है। शो में इस बार भी टीवी के कई फेमस चेहरों ने हिस्सा लिया है। शो को लेकर लगातार नई अपडेट्स आ रही हैं। ऐसे में अब इस शो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 'खतरों के खिलाड़ी 14' से तीसरा एविक्शन हो गया है। जाते-जाते इस कंटेस्टेंट का शालीन भनोट और निमृत कौर अहलूवालिया संग जमकर बहस हुई। आइए जानते हैं कौन हैं वो?

शो से हुआ तीसरा बड़ा एविक्शन

'खतरों के खिलाड़ी 14' से आसिम रियाज और शिल्पा शिंदे के बाद अब जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ का सफर खत्म हो गया है। कृष्णा शो की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट मानी जाती थीं। ऐसे में उनका बाहर होना फैंस के लिए तगड़ा झटका है। जाने से पहले कृष्णा का शालीन भनोट और निमृत कौर अहलूवालिया संग काफी बहस हुई, जो काफी सुर्खियों में रहा। शो में पहले ही आसिम रियाज का झगड़ा हर किसी को हैरान कर चुका है। ऐसे में कृष्णा को लेकर सामने आ रही खबर चर्चा में बनी हुई है।

हाल ही में आउट हुईं शिल्पा शिंदे

हाल ही में शिल्पा शिंदे भी शो से बाहर हुई हैं। शिल्पा को सीनियर होने की वजह से उन्हें ये चुनने का मौका दिया गया कि शो में पहले कौन स्टंट करेगा। ऐसे में उन्होंने इस मौका का पूरा फायदा उठाया और अपनी पसंद और नापसंद के हिसाब से नंबर बांटे। शिल्पा के इस फैसले से आशीष मेहरोत्रा और अदिति शर्मा बहुत अपसेट हो गए थे। हालांकि, बाद में  शिल्पा सांप वाला स्टंट परफॉर्म नहीं कर पाईं और वो दूसरे हफ्ते शो से एलिमिनेट हो गईं।

ये भी पढ़ें: 100 iPhone 15 Pro, याच, 300 घर; ठग सुकेश ने बर्थडे पर जैकलीन को क्या दिया

#     

trending

View More