KKK 14: सलमान खान की गैर-मौजूदगी में बिना बताए गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंच गया था ये कंटेस्टेंट, करण ने खोली पोल

KKK 14: सलमान खान की गैर-मौजूदगी में बिना बताए गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंच गया था ये कंटेस्टेंट, करण ने खोली पोल

3 months ago | 32 Views

खतरों के खिलाड़ी 14 को उसका पहला फाइनलिस्ट मिल गया है। करणवीर मेहरा रोहित शेट्टी के शो के पहले फाइनलिस्ट हैं। अब शो का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में टीवी एक्टर करण वाही वीडियो कॉल पर खतरों के खिलाड़ी 14 के कंटेस्टेंट से बात करते नजर आ रहे हैं। वीडियो कॉल पर करण वाही अपने दोस्त करणवीर मेहरा को मजेदार सलाह देते हैं। इसी दौरान करणवीर मेहरा ने एक पुराना किस्सा सुनाया है। उन्होंने बताया कैसे एक बार वो दोनों (करण वाही और करणवीर मेहरा) बिना बताए सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे थे।

करण वाही ने दोस्त को दी सलाह

शो का जो नया प्रोमो सामने आया है उसमें करण वाही कहते हैं- "मेहरा, क्या हाल है? रोहित सर मैं आपको बताना चाहूंगा यह जो लड़का है, यह आज से खतरों के खिलाड़ी में नहीं है, यह हमेशा से खतरों के खिलाड़ी रहा है।" इसके बाद, करण वाही करणवीर से कहते हैं, "भाई बस इतना ही कहना चाहूंगा कि लाइफ में हर जगह गैलेक्सी नहीं होती, थोड़ा सा ध्यान रखना।"

जब गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंच गए थे करणवीर मेहरा

वीडियो में सुमोना कहती हैं काफी क्रिप्टिक मैसेज है। इसके बाद रोहित शेट्टी करणवीर मेहरा से पूरी बात पूछते हैं। करणवीर कहते हैं, "हुआ ये था कि वो 20 साल पुरानी बातें कर रहा है। तब थोड़ा जोश ज्यादा था, गाड़ी लेकर घूम रहे थे हम, मतलब भाई के फैन तो सभी हैं। जोश-जोश में एक टर्न मार दिया, हॉर्न (गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने) बजा दिया जोर से। हमें लगा था कि गार्ड बोलेगा चलो भागो यहां से। पर उन्होंने गेट खोल ही दिया। तो मैं गाड़ी लेकर अंदर चला गया। इसके बाद हमने पूछा सलमान भाई हैं ऊपर? तो गार्ड ने कहा कि नहीं वो तो शूटिंग पर गए हैं, लेकिन आप आइए। तो हम दोनों को समझ नहीं आया करें क्या, तो हमने कहा थोड़ी देर में आते हैं। फिर वैसे ही रिवर्स करके वापस निकले वहां से।"

इसके बाद रोहित शेट्टी करणवीर मेहरा से पूछते हैं कि सलमान खान को यह बात पता है? करणवीर कहते हैं कि अबतक नहीं पता थी, लेकिन अब पता लग जाएगी। रोहित शेट्टी कहते हैं कि अगर नहीं भी पता लगेगी तो मैं हूं ना, मैं बताउंगा।

ये भी पढ़ें: मामी के ‘उनसे जमता नहीं है’ बयान का कृष्णा ने दिया जवाब, बोले- उन्होंने जो भी कहा…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More