KKK 14: पानी में स्टंट करते वक्त इस कंटेस्टेंट को आया खतरनाक पैनिक अटैक, कहा- 'मैं चिल्लाती रही, मदद करो, मदद करो और...'
4 months ago | 56 Views
Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी का खतरों से भरा शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' को लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो को लेकर लगातार नई अपडेट सामने आ रही है। जुलाई में शुरू हुए इस शो में टीवी के कई नामी स्टार्स ने हिस्सा लिया है। शो के निर्माता रोहित शेट्टी भी कंटेस्टेंट से खतरनाक स्टंट कराने में पीछे नहीं हट रहे हैं। स्टंट के दौरान कई कंटेस्टेंट घायल भी हुए हैं। इसी बीच अब 'नजर' फेम नियति फतनानी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। नियति ने हाल ही में शो के दौरान अपने साथ हुई एक घटना का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें स्टंट के दौरान पैनिक अटैक आया था और उस वक्त उनकी हालत खराब हो गई थी।
पानी के स्टंट से घबरा गईं थी एक्ट्रेस
एनडीटीवी में छपी खबर के मुताबिक, एक्ट्रेस नियति जब पानी में स्टंट कर रही थी उस वक्त उन्हें पहला पैनिक अटैक आया था। उन्होंने कहा, 'मैं प्रोफेशनल स्वीमर नहीं हूं। मुझे स्विमिंग करनी नहीं आती है। इसके बाद भी मुझे पानी का स्टंट करना था। मैं पहले से ही बहुत डरी हुई थी। जैसे ही मैं पानी के अंदर गई मेरी सांस अटकने लगी। मुझे सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही थी। तब मुझे पहली बार पैनिक अटैक आया था। मुझे ऐसा फील हो रहा था कि मैं सांस नहीं ले पा रही हूं।'
'मैं चिल्लाती रही, मदद करो, मदद करो...'
नियति ने आगे कहा, 'मैंने स्टंटमैन को जाने नहीं दिया जो निशान तक पहुंचने में मेरी मदद करने आया था। मैं उसे छोड़ने से इनकार कर दिया और मैं चिल्लाती रही, 'मदद करो, मदद करो।' नियति फतनानी ने इस दौरान स्टंट करते समय चोट लगने और काटने के निशान होने का भी जिक्र किया। स्टंट में टारेंटयुला, तिलचट्टे और सांप जैसे खतरनाक जानवरों की वजह से मेरे शरीर पर चकत्ते भी हो गए। इन निशान की फोटो देखकर मेरी फैमिली काफी डर गई थी।
ये भी पढ़ें: सना मकबूल के विनर बनने पर अरमान मलिक ने उठाए सवाल, कहा- दो महीने पहले ही वो अपने कपड़ों के साथ...