KKK 14 Eviction: अब इस कंटेस्टेंट का हुआ पत्ता साफ, शिल्पा और निम्रित में हुई जोरदार बहस

KKK 14 Eviction: अब इस कंटेस्टेंट का हुआ पत्ता साफ, शिल्पा और निम्रित में हुई जोरदार बहस

4 months ago | 41 Views

रोहित शेट्टी होस्टेड रियलिटी टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' से एक और कंटेस्टेंट बाहर हो गया है। हर नए एविक्शन के साथ कॉम्पटिशन और भी ज्यादा टफ होता जा रहा है, इस बीच कयासों का सिलसिला जारी है कि कौन सा खिलाड़ी इस सीजन का विनर हो सकता है। बता दें कि इस सीजन में स्टंट्स के साथ-साथ दर्शकों को काफी सारा ड्रामा भी देखने को मिला है। खिलाड़ी अक्सर ही आपस में एक दूसरे से उलझ बैठते हैं जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग भी हो रही है कि सेलेब्रिटीज ने शो को बिग बॉस बनाकर रख दिया है।

इस बार कौन सा कंटेस्टेंट हुआ एविक्ट?

हर एपिसोड के साथ आगे बढ़ते सफर में अब अदिति शर्मा खतरों के खिलाड़ी 14 से बाहर हो गई हैं। फियर फंदा में वह शालीन भनोट से हार गईं जिसके बाद उन्हें घर का रास्ता दिखा दिया गया। अदिति शर्मा को खतरों के खिलाड़ी 14 की सबसे कमजोर कंटेस्टेंट बताया जा रहा था। वह सीजन में पहले भी एक बार एविक्ट हो चुकी हैं, लेकिन तब रोहित शेट्टी के किसी का भी एविक्शन नहीं करने के फैसले की वजह से वो बच गई थीं। लेकिन इस बार किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया।

KKK14 को बनाया कुश्ती का अखाड़ा!

इस बार सेलेब्रिटीज ने खतरों के खिलाड़ी 14 को कुश्ती का अखाड़ा बना दिया है। सीजन की शुरुआत में ही आसिम रियाज ने ऐसा माहौल बना दिया जिसके चलते काफी निगेटिविटी बढ़ गई थी। इसके बाद से अभी तक कई बार खिलाड़ियों को आपस में तूतू-मैंमैं करते देखा जा चुका है। सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों को उनके इस बर्ताव के लिए काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। हालिया एपिसोड में शिल्पा और निम्रित के बीच बहस देखने मिली।

हालिए एपिसोड में भिड़ीं ये दो कंटेस्टेंट

शिल्पा शिंदे और निम्रित के बीच का झगड़ा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। निम्रित को सपोर्ट करने वाले फैंस ने जहां इस सीजन को बायस्ड बताते हुए कमेंट सेक्शन में लिखा है कि आखिर किस आधार पर शिल्पा शिंदे को वापस लाया गया है तो वहीं एक ने लिखा- शिल्पा शिंदे की पुरानी आदत है जरूरत से ज्यादा जज करने की। एक यूजर ने लिखा- शिल्पा शिंदे की ओवर एक्टिंग खत्म ही नहीं होती है। इस बार का KKK अच्छा नहीं है, मैं बिग बॉस का इंतजार कर रहा हूं।

ये भी पढ़ें: Dalljiet Kaur ने मिटाई निखिल पटेल की प्यार की निशानी, फोटो शेयर कर लिखा- इस बार दर्द...

#     

trending

View More