KKK 14: आसिम के बाद अब यह कंटेस्टेंट हुईं बाहर, टास्क के वक्त भी कर रही थीं मजाक, लोगों ने जमकर लताड़ा

KKK 14: आसिम के बाद अब यह कंटेस्टेंट हुईं बाहर, टास्क के वक्त भी कर रही थीं मजाक, लोगों ने जमकर लताड़ा

4 months ago | 33 Views

Khatron ke Khiladi 14 Eviction: बिग बॉस ओटीटी 3 भले ही खत्म हो गया है लेकिन इस सीजन में दर्शकों को 'खतरों के खिलाड़ी' में भी काफी हद तक बिग बॉस वाला ही फील आ रहा है। रोहित शेट्टी होस्टेड रियलिटी स्टंट शो KKK 14 में इस दफा जमकर झगड़े हो रहे हैं और खिलाड़ियों को एक दूसरे पर हावी होता देखकर पब्लिक भी एंटरटेन हो रही है। सीजन की शुरुआत के बाद दूसरे ही दिन जहां आसिम रियाज अपनी बदतमीजियों और गुरूर के चलते बाहर हो गए, वहीं अब एक और कंटेस्टेंट के एविक्ट होने की खबर सामने आई है।

इस बार खतरा मोल लेने आए हैं ये सेलेब्रिटीज

खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 इस बार रोमानिया में शूट किया जा रहा है और स्टंट्स का लेवल इस बार पहले से कहीं ज्यादा है। दर्शकों को ऐसे स्टंट देखने मिल रहे हैं जिन्हें टीवी पर कभी नहीं दिखाया गया है। शिल्पा शिंदे, कृष्णा श्रॉफ, अभिषेक कुमार, सुमोना चक्रवर्ती, गशमीर महाजनी, निमृत कौर अहलूवालिया, करण वीर मेहरा, केदार आशीष मेहरोत्रा, नियति फतनानी, शालीन भनोट और अदिति शर्मा इस सीजन का हिस्सा बने हैं और हर खिलाड़ी अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश कर रहा है।

आसिम के बाद कौन हुआ KKK 14 से एविक्ट?

लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक कुमार और शिल्पा शिंदे आपस में सीनियॉरिटी को लेकर भिड़ गए। यह झगड़ा जहां खतरों के खिलाड़ी क14 के लेटेस्ट एपिसोड की हाइलाइट रहा वहीं इमली फेम एक्टर गश्मीर महाजनी को जिस तरह ट्रीट किया जा रहा है यह बात दर्शकों को रास नहीं आई। इस सीजन में जिस कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा नापसंद किया गया वो हैं शिल्पा शिंदे। आसिम रियाज के बाद अब उन्हें शो से बाहर होना पड़ा है। बता दें कि पिछले एपिसोड में शिल्पा को फियर फंदा मिला था।

सोशल मीडिया पर लोगों ने यूं निकाला गुस्सा

शिल्पा के एविक्शन पर दर्शक काफी निराश नजर आए। एक दर्शक ने X पर लिखा, "स्विम टास्क में शिल्पा शिंदे ने बहुत निराश किया। बस करो यार यह बिग बॉस नहीं है, टास्क के वक्त पर तो मजाक करना बंद करो।" वहीं एक फॉलोअर ने लिखा, "उन्होंने शिल्पा शिंदे की मदद की लेकिन सुमोना की मदद करने से इनकार कर दिया। सिर्फ इसलिए क्योंकि शिल्पा मराठी है?" एक यूजर ने लिखा- उसकी कॉमेडी भी ढंग की नहीं थी। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 के बाद अब यह शो दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस से बाहर आते ही अरमान मलिक और रणवीर शौरी पर भड़के नेजी, कहा- नेशनल टीवी पर आप महिलाओं के साथ...

#     

trending

View More