केबीसी कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन से करने लगी फ्लर्ट, बिग बी बोले- खेल-वेल को मारिए गोली...

केबीसी कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन से करने लगी फ्लर्ट, बिग बी बोले- खेल-वेल को मारिए गोली...

3 months ago | 33 Views

कौन बनेगा करोड़पति 16 के एक एपिसोड का मजेदार वीडियो सामने आया है। इस क्लिप में हॉट सीट पर बैठी कंटेस्टेंट साक्षी अमिताभ बच्चन से फ्लर्ट करती नजर आ रही हैं। वह बिग बी की इतनी तारीफ करती हैं कि अमिताभ थककर बोल देते हैं कि गेम को गोली मारो, कहीं चाय पीने चलते हैं। इस वीडियो पर लोग इंट्रेस्टिंग कमेंट्स कर रहे हैं।

साक्षी ने की फ्लर्टिंग

केबीसी में जो भी कंटेस्टेंट आता है वो अमिताभ बच्चन के ऑरा से प्रभावित हुए बिना नहीं रहता। कंटेस्टेंट और होस्ट के बीच चुहलबाजी शो का हिस्सा है। अब शो में हिस्सा लेने आई स्टूडेंट साक्षी पंवार ने अमिताभ बच्चन से जमकर फ्लर्टिंग की। सोनी टीवी ऑफिशियल ने एक क्लिप भी शेयर की है। शो में साक्षी बिग बी से बोलती हैं, 'सर एक बात बोलूं, आप बहुत हैंडसम लग रहे हैं। सर मेरी नजर ही नहीं हट रही आपसे। सर मेकअप की जरूरत ही नहीं है आपको। जब आप गिफ्ट देने आए तो मेरे बगल में खड़े थे। सर क्या खुशबू आ रही थी आपसे।' साक्षी अमिताभ बच्चन से उनके परफ्यूम का नाम भी पूछती हैं और बोलती हैं कि वह भी खरीदेंगी।

बिग बी ने दिया मजेदार जवाब

अमिताभ बच्चन साक्षी की बात सुनकर ब्लश करने लगते हैं। फिर बोलते हैं, खेल-वेल को मारिये गोली। हम-आप कहीं चलते हैं। चाय-वाय पीते हैं कहीं घूमकर आते हैं। क्लिप पर मजेदार कमेंट्स हैं। एक यूजर ने लिखा है, इनोसेंट फ्लर्टिंग क्यों नहीं करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर के बीच गणेश पूजा में पहुंची हिना खान, कैमरे से बचती आईं नजर, ट्रोलर्स बोले- इंसान से नहीं अल्लाह से डरो

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More