KBC: 7 करोड़ जीतने के बाद अचिन-सार्थक ने क्या किया? नए खिलाड़ियों के लिए बताई यह खास ट्रिक

KBC: 7 करोड़ जीतने के बाद अचिन-सार्थक ने क्या किया? नए खिलाड़ियों के लिए बताई यह खास ट्रिक

2 months ago | 18 Views

अमिताभ बच्चन होस्टेड रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में अपने 15 सीजन पूरे कर चुका है और अभी टीवी पर इस पॉपुलर रियलिटी शो का 16वां सीजन प्रसारित हो रहा है। इतने सीजन पूरे करने के बाद भी KBC में सिर्फ एक ही बार ऐसा हुआ है जब 7 करोड़ के सवाल का सही जवाब दिया गया। दिल्ली के अचिन नरूला ने अपने भाई के साथ मिलकर यह करिश्मा किया था। अपने भाई सार्थक के साथ हॉट सीट पर बैठे अचिन ने सोचा था कि वो कुछ लाख जीतकर शो से जाएंगे लेकिन एक-एक करके वो हर सवाल का सही जवाब देते गए।

शो से 7 करोड़ जीतने के बाद क्या-क्या किया?

अचिन ने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति से 7 करोड़ जीतने के बाद उन्होंने क्या-क्या किया। अचिन ने कहा कि उन्होंने अपना पहला iPhone 6 खरीदा और वो आज भी उनके साथ है। सार्थक ने बताया कि उन्होंने विदेश की एक ट्रिप प्लान की और खूब मस्ती की। कौन बनेगा करोड़पति की दुनिया को खुद जीने के बाद दोनों भाइयों ने बताया कि शो स्क्रिप्टेड नहीं होता है। अचिन ने बताया, "यह स्क्रिप्टेड नहीं होता है। हालांकि हाल के सीजन्स में इसमें ड्रामा थोड़ा ज्यादा ही बढ़ गया है, खासतौर पर दूसरे चैनल पर शिफ्ट करने के बाद, क्योंकि अब वो खिलाड़ियों की कहानी पर ज्यादा फोकस करते हैं।"

क्या स्क्रिप्टेड होता है कौन बनेगा करोड़पति?

सार्थक ने बात को बढ़ाते हुए कहा कि स्क्रिप्टिंग तो कभी इनवॉल्व नहीं होती है। हां आखिरी के 5 मिनट में वो कुछ रिएक्शन्स जरूर रिकॉर्ड करते हैं, लेकिन बाकी चीजें नॉर्मली ही होती हैं। शो की जान ही यही है कि यह रियल होता है। सार्थक ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में बताया कि KBC जीतना उनकी जिंदगी का एक बहुत खास हिस्सा था। क्योंकि वह तब सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे थे, तो उनकी पढ़ाई ने इस शो में उनकी बहुत मदद की। उन्होंने कहा कि ऐसे लम्हों को कभी भी आप अपनी यादों से मिटा नहीं पाते हैं। उन्होंने कहा कि वो सोचकर गए थे कि 25 लाख जीतकर लौट आएंगे।

रखना पड़ता है इस एक बात का बहुत ख्याल

शो में अमिताभ बच्चन की भूमिका के बारे में बात करते हुए सार्थक ने बताया, "आपको सवालों का सही समय पर जवाब देने के दौरान उस वक्त को एन्जॉय करने का भी मौका मिलता है। शुरुआती 2-3 सवालों के बाद आप कम्फर्टेबल होना शुरू हो जाते हैं। लेकिन लाइफ लाइन्स का सही तरह से इस्तेमाल करना एक ट्रिक है। आपको दिमाग ठंडा रखना पड़ता है ताकि गलती ना हो। अमिताभ सर बहुत ही शालीन व्यक्ति हैं और वह शो के दौरान आपको बहुत रिलैक्स फील करवा देते हैं।"

ये भी पढ़ें: एक्शन फिल्मों की शूटिंग में ऐसी होती है शाहरुख की हालत, बोले- करना पड़ता है कूल होने का दिखावा

#     

trending

View More