
KBC 16: अमिताभ बच्चन को करना पड़े ‘वीडियो कॉल अ फ्रेंड’ तो कौन होंगे वो 3 लोग, बताया एक नाम
2 months ago | 5 Views
कौन बनेगा करोड़पति होस्ट अमिताभ बच्चन की उनके कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत मजेदार होती है। बिग बी के सामने हॉट सीट पर बिनोद थे। उन्होंने जब बताया कि शादी को एक साल हुआ है तो अमिताभ बच्चन ने उनसे मजाक भी किया। बिनोद के बाद फवाज को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। बातों-बातों में उन्होंने अमिताभ बच्चन से पूछा कि ऐसे टॉप 3 लोग कौन हैं जिनको वो वीडियो कॉल अ फ्रेंड के लिए चुनेंगे।
अमिताभ बच्चन ने किया मजाक
केबीसी गेम शो के लेटेस्ट एपिसोड में बिनोद ने अमिताभ बच्चन को बताया कि एक साल पहले उनकी शादी हुई थी। इस पर अमिताभ बच्चन ने उन्हें चिढ़ाया कि वह पहले से ही इतने शांत थे या फिर शादी के बाद हो गए। बिनोद ने बताया कि वह हमेशा से ही ऐसे थे और अपनी पत्नी के सपोर्ट के लिए तारीफ भी की। बिनोद 40000 जीतने के बाद एक सवाल में अटके। उन्होंने लाइफलाइन यूज की और गतल जवाब दिया। इस पर उनकी धनराशि 10,000 पर पहुंच गई। वह 20 हजार बोनस के साथ 10 हजार रुपये लेकर घर गए।
बिग बी को नव्या पर भरोसा
बिनोद के बाद बिग बी के सवालों का सामना करने फवाज खान आए। उन्होंने 10 हजार के सवाल के लिए लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। केबीसी के सवाल-जवाब के बीच फवाज ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि अगर उन्हें वीडियो कॉल अ फ्रेंड लाइफलाइन यूज करनी हो तो टॉ तीन कॉन्टैक्ट्स कौन होंगे और क्यों? इस पर अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया, 'सर हमारी जो पोती है ना नव्या नंदा वो एक होंगी। क्योंकि जब हम कभी एक साथ बैठे होते हैं और ये कार्यक्रम चलता है, जितने भी प्रश्न आते हैं, ऑप्शन डालने से पहले वो बोल देती हैं, आंसर या है। वो एक ही काफी है।'
ये भी पढ़ें: पंचायत के विधायक जी को अमिताभ बच्चन ने दी क्लास, फैंस बोले- सीजन 4 में आपका कैमियो हो जाएGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अमिताभबच्चन # कौनबनेगाकरोड़पति