KBC 16: प्राइज मनी का क्या करेंगी नरेशी मीणा? एक करोड़ के सवाल तक पहुंचीं कंटेस्टेंट ने दिया जवाब
4 months ago | 47 Views
अमिताभ बच्चन होस्टेड रियलिटी टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में नरेशी मीणा 1 करोड़ के सवाल का सामना करने वाली पहली कंटेस्टेंट बनीं। राजस्थान की नरेशी ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं और KBC 16 से 50 लाख रुपये की धनराशि लेकर गईं। अमिताभ बच्चन उनसे काफी इम्प्रेस नजर आए और उनके इलाज का खर्च उठाने का वादा किया। लेकिन क्या नरेशी को शो में 1 करोड़ धनराशि नहीं जीत पाने का अफसोस है? टाइम्स नाऊ के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि क्या वह इस बात से मायूस है कि एक करोड़ के सवाल का सही जवाब नहीं दे सकीं।
एक करोड़ नहीं जीत पाने का है अफसोस?
क्या आप एक करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब ना दे पाने को लेकर मायूस महसूस करती हैं? इस सवाल के जवाब में नरेशी ने कहा, "एक करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाने को लेकर मुझे कोई दुख नहीं है, बल्कि मुझे फक्र है कि मैं अपनी योग्यता के दम पर इतने सम्मानित मंच तक पहुंची और अमिताभ बच्चन सर से मिल सकी।" नरेशी अपने माता-पिता, भाई और दादी के साथ सवाई राजस्थान में रहती हैं। वह किसानों के परिवार से हैं। पिता के किसान होने पर भी उन्होंने यह पक्का किया कि उनके बच्चे पढ़ाई पूरी करें।
नरेशी ने बताया इन 50 लाख का क्या करेंगी?
नरेशी से जब पूछा गया कि वो इस 50 लाख रुपये की प्राइज मनी के साथ क्या करेंगीं तो उन्होंने बताया, "इस 50,00,000 रुपये से मैं अपना इलाज करवाऊंगी और गिरवी रखे गए अपनी मां के जेवर वापस लूंगी। उनका मेरे लिए बहुत ज्यादा भावनात्मक मूल्य है। बाकी पैसों का मैं क्या करूंगी यह मुझे अभी तय करना बाकी है।" नरेशी से जब पूछा गया कि KBC 16 में हॉट सीट तक पहुंचना उनके लिए कितना मुश्किल था तो उन्होंने कहा कि बावजूद इसके कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर था, उन्होंने कभी भी कोशिश करना बंद नहीं किया।
ये भी पढ़ें: तहलका के घर मां के साथ पहुंची मन्नारा चोपड़ा, सनी आर्या बोले-आज मैं खुलासा कर रहा हूं, सलमान सर और बिग बॉस सिर्फ इनकी...
# KaunBanegaCrorepati16 # AmitabhBachchan # NareshMeena