KBC 16: आदिवासी कंटेस्टेंट बंटी ने बताया, कम संसाधनों में कैसे की कौन बनेगा करोड़पति की तैयारी

KBC 16: आदिवासी कंटेस्टेंट बंटी ने बताया, कम संसाधनों में कैसे की कौन बनेगा करोड़पति की तैयारी

15 days ago | 10 Views

कौन बनेगा करोड़पति 16 में इस बार आदिवासी कंटेस्टेंट बंटी के चर्चे हैं। वह मध्यप्रदेश के बेतूल जिले के एक छोटे से गांव असादी से हैं। कम संसाधन होने के बाद वह केबीसी 16 में एक करोड़ के सवाल तक पहुंचे। उनके गांव में लोग कम पढ़े-लिखे हैं। वहीं बंटी बीसीए ग्रैजुएट हैं और मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन में ग्रेड 3 पोजिशन की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स.कॉम से बातचीत में बताया कि केबीसी की तैयारी कैसे की।

गांव में कम लोग करते हैं नौकरी

बंटी ने बताया कि उन्हें पढ़ाई करने और ज्ञान बढ़ाने की प्रेरणा कहां से मिली। वह बताते हैं, 'मेरे मां-बाप ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं। उन्होंने देखा कि हमारे गांव में कुछ ही लोग नौकरी कर रहे हैं। उन्हें लगा कि जो लोग काम कर रहे हैं उनकी लाइफस्टाइल अलग है और आत्मनिर्भर हैं। अगर किसी परिवार से कोई नौकरी करता है तो आगे वाली जनरेशंस के लिए भी अच्छा होता है। शिक्षा के मामले में मेरे मां-बाप ने कभी समझौता नहीं किया।'

ऐसे की केबीसी की तैयारी

केबीसी में आने के पहले बंटी ने तैयारी कैसे की? इस सवाल के जवाब में बोले, 'मैं 2017 से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था और मैं तबसे केबीसी का फैन रहा हूं। मैं केबीसी के पुराने एपिसोड्स यूट्यूब पर देखा करता था। इससे मुझे अपने ज्ञान और सवालों का क्राइटेरिया जानने में मदद मिली। इससे मेरा हौसला भी बढ़ा।' उन्होंने बताया कि कोई भी ऐसा कर सकता है, इसके काफी मदद मिलेगी।

बिग बी की तारीफ की

बंटी ने बताया कि उनके इंटरव्यू के दौरान इंटरव्यू करने वाला इस बात से काफी प्रभावित हुए कि वह शो में आने वाले पहले आदिवासी कंटेस्टेंट बनना चाहते हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन की तारीफ भी की। कहा कि उनसे बात करके लगा कि किसी परिवार के सदस्य से बात कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस, लाफ्टर शेफ्स के बाद करण कुंद्रा के हाथ लगा एक और रियलिटी शो, इस सीरीज में आएंगे नजर

#     

trending

View More