KBC 16: जैकपॉट सवाल तक पहुंचे ये 2 कंटेस्टेंट, केबीसी के मंच पर फिर रचा जाएगा इतिहास

KBC 16: जैकपॉट सवाल तक पहुंचे ये 2 कंटेस्टेंट, केबीसी के मंच पर फिर रचा जाएगा इतिहास

2 months ago | 24 Views

महानायक अमिताभ बच्चन होस्टेड रियलिटी टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में ऐसा बहुत कम ही होता है जब कोई कंटेस्टेंट 7 करोड़ के सवाल तक पहुंचता है। अब दर्शकों को फिर एक बार रोमांच से भरा वो पल महसूस करने का मौका मिलेगा। सोनी टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया प्रोमो वीडियो पोस्ट किया है जिसमें दिखाया गया है कि दो कंटेस्टेंट हॉटसीट पर कमाल का खेल दिखाते हुए 7 करोड़ के पड़ाव तक पहुंच जाएंगे। लेकिन सवाल यह है कि क्या वो आखिरी सवाल का जवाब देकर इस गेम को अंजाम तक पहुंचा सकेंगे?

मेकर्स ने रिलीज किया रोमांच से लबरेज प्रोमो

नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर दो नौजवान लड़के बैठे हुए हैं। ये दोनों ही लड़के एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग खेलेंगे। कौन से खिलाड़ी को पहले हॉटसीट तक पहुंचने का मौका मिलेगा यह तो वक्त के साथ पता चलेगा। प्रोमो में दिखाया गया है कि फैंस के लिए 23, 24 और 25 तारीख का एपिसोड बिलुकल भी मिस करने लायक नहीं है। अमिताभ बच्चन ने प्रोमो वीडियो में कहा, "हो जाइए तैयार क्योंकि इन तीन दिनों में लिखा जाएगा इतिहास।" दिलचस्प बात ये है कि दोनों ही खिलाड़ी एक ही वंश से हैं।

हॉटसीट पर बैठेंगे एक ही वंश के दो खिलाड़ी

जो 2 खिलाड़ी हॉटसीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर करोड़पति बनेंगे और फिर 7 करोड़ के सवाल का सामना करेंगे, उनके नाम हैं- उज्जवल प्रजापति, चंदेर प्रकाश। ये दोनों ही यंग लड़के किस तरह 7 करोड़ के सवाल तक का सफर तय करेंगे, और क्या वो आखिरी सवाल का जवाब दे सकेंगे? ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब देना फैंस को अभी बाकी हैं। प्रोमो वीडियो के कैप्शन में मेकर्स ने लिखा- करोड़ों के सवाल से रचा जाएगा केबीसी में इतिहास।

KBC 16 में किए गए हैं कुछ बड़े बदलाव

वीडियो पर पब्लिक का रिएक्शन भी देखने लायक है। एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "रोंगटे खड़े हो गए।" वहीं दूसरे ने लिखा- मेरे भाई को बहुत बहुत शुभकामनाएं। बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति का यह सीजन कई नई चीजें लेकर आया है। शो में दोगुनास्त्र का कॉन्सेप्ट काफी नया है और इसके जरिए खिलाड़ी जब चाहे अपनी धनराशि को एक ही झटके में डबल कर सकता है। इसके अलावा भी कुछ नई चीजें केबीसी में लाई गई हैं जिन्हें फैंस काफी एन्जॉय कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: स्वरा भास्कर बोलीं- मुझे डर था कि अगर मैंने फहाद अहमद से शादी की तो मुझे…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More