KBC 16: 'नहीं मिलेंगे सवाल पर कोई ऑप्शन्स', अमिताभ ने बताया शो का सबसे बड़ा बदलाव

KBC 16: 'नहीं मिलेंगे सवाल पर कोई ऑप्शन्स', अमिताभ ने बताया शो का सबसे बड़ा बदलाव

4 months ago | 34 Views

अमिताभ बच्चन होस्टेड रियलिटी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' इसकी शुरुआत से लेकर अभी तक बहुत बदल चुका है। बीच-बीच में मेकर्स शो में कई ऐसे बदलाव लेकर आए हैं जिन्हें पब्लिक का बेशुमार प्यार मिला है और इन्हें लेकर काफी बज भी बना। इस सीजन में भी मेकर्स ने कुछ ऐसे बदलाव किए हैं जो खिलाड़ियों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं, लेकिन अगर चूक हुई तो इसका नुकसान भी हो सकता है। तो चलिए जानते हैं उस एक खास बदलाव के बारे में जिसके बारे में अमिताभ बच्चन ने KBC 16 के नए प्रोमो वीडियो में बताया है।

एक झटके में डबल हो जाएगी प्राइज मनी

KBC 16 का नया प्रोमो वीडियो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर जारी किया गया है जिसमें अमिताभ बच्चन बता रहे हैं कि कैसे शो में नए बदलाव आते रहे हैं और अब एक नए बदलाव के तहत शो में सुपर सवाल को जोड़ा गया है। सुपर सवाल को चुनने पर खिलाड़ियों को एक ऐसा सवाल दिया जाएगा जिसमें कोई ऑप्शन्स नहीं होगा। इस सवाल का सही जवाब देने पर खिलाड़ियों को दोगुनास्त्र का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा जिसके जरिए वो एक झटके में अपनी धनराशि को दोगुना कर सकेंगे।

नहीं मिलेगा सुपर सवाल पर कोई विकल्प

प्रोमो वीडियो में अमिताभ बच्चन ने कहा, “देवियों और सज्जनों यह संकेत है इस दौर के नए बदलाव का। केबीसी अपने ऑप्शन्स के लिए जाना जाता है। एक सवाल और उसके साथ चार ऑप्शन्स। लेकिन पहली बार, कंप्यूटर जी ने, सुपर सवाल के लिए अपने चार ऑप्शन्स का बलिदान दे दिया है। यानि अब इनके सामने सुपर सवाल और इसमें कोई विकल्प नहीं होगा। यदि खिलाड़ी इस सवाल का सही जवाब देते हैं तो ये अपने लिए एक सुपर शक्ति, दोगुनास्त्र पा लेंगे।”

फैंस बोले- इससे बढ़ेगा खेल का रोमांच

अमिताभ बच्चन ने नए प्रोमो वीडियो में कहा- दोगुनास्त्र वो शक्ति है जो एक प्रश्न की धनराशि को एक झटके में दोगुना कर देगी। ऐसा करने लिए बस खिलाड़ियों को यहां मौजूद इस बजर बट्टू को दबाना होगा। प्रोमो वीडियो में इसके बाद खिलाड़ियों को बजर दबाकर 'दोगुनास्त्र' को एक्टिवेट करते दिखाया गया है। बता दें कि इस ऑप्शन को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। कमेंट सेक्शन में लोग इस बारे में लिख रहे हैं और बता रहे हैं कि कैसे इसकी वजह से खेल में रोमांच पहले से कहीं ज्यादा बढ़ जाएगा।

ये भी पढ़ें: Jhanak Alert: झनक का हौसला बढ़ाने शो में आएंगे कुमार सानू, इस दिन अर्शी संग होगा डांस फेस ऑफ

#     

trending

View More