KBC 16: नरेशी ने बताया अमिताभ बच्चन को पास से देखा तो कैसा लगा, बोलीं- मैं पूरी तरह से…

KBC 16: नरेशी ने बताया अमिताभ बच्चन को पास से देखा तो कैसा लगा, बोलीं- मैं पूरी तरह से…

4 months ago | 33 Views

कौन बनेगा करोड़पति 16 में नरेशी मीणा सुर्खियों में हैं। राजस्थान की नरेशी ब्रेन ट्यूमर से पीड़िता है। वह 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचकर करोड़पति बनने से चूक गईं और 50 लाख रुपये की विजेता बनीं। नरेशी की बीमारी के बारे में पता चलने पर बिग बी इमोशनल हो गए और इलाज का खर्च उठाने का वादा किया। नरेशी ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात की थी। उन्होंने बताया कि जब पहली बार अमिताभ बच्चन को पास से देखा तो उन्हें कैसा लगा था।

बिग बी से मिलना बड़ा अचीवमेंट

नरेशी सवाई माधोपुर की हैं और विमन इम्पॉवरमेंट डिपार्टमेंट में सुपरवाइजर के तौर पर काम करती हैं। नरेशी ने बताया कि अमिताभ बच्चन को सिर्फ वह नहीं बल्कि पूरा नेशन प्यार करता है। वह जब शो पर पहुंची तो यकीन नहीं हुआ कि इतनी करीब से अमिताभ बच्चन को देख रही हैं। नरेशी बताती हैं, फाइनली हॉट सीट तक पहुंचने पर जब मैंने अमिताभ बच्चन को पास से देखा तो ऐसा लगा कि मैं किसी दूसरी दुनिया में आ गई, ये किसी सपने जैसा लगा मैं ही नहीं बल्कि पूरा राष्ट्र उन्हें प्यार करता है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि उनको इतने करीब से देख पाऊंगी, यह मेरे लिए बड़ा अचीवमेंट है। मैं नर्वस थी, उस वक्त कुछ समझ नहीं आ रहा था। मैं पूरी तरह से ब्लैंक थी।

बिग बी ने दूर की चिंता

नरेशी ने ब्रेन ट्यूमर के इलाज पर भी बात की। वह बोलीं 25-30 लाख बहुत बड़ा अमाउंट है, मुझे नहीं लगता कि जीवन में कभी इतना पैसा जोड़ पाऊंगी। चेकअप को लेकर मेरे मन में बहुत सारे डाउट्स थे लेकिन बिग बी ने जैसे ही मेरे इलाज की जिम्मेदारी ली, सब दूर हो गए। मुझे यकीन नहीं हो रहा ता कि ऐसा हो गया।

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? 90 के दशक की इस एक्ट्रेस के न्यूड सीन से मचा था तहलका, अनिल कपूर संग अफेयर की थी चर्चा

#     

trending

View More