KBC 16: जानिए क्यों अमिताभ बच्चन हुए इमोशनल, सीजन के पहले कंटेस्टेंट ने जीती इतनी धनराशि

KBC 16: जानिए क्यों अमिताभ बच्चन हुए इमोशनल, सीजन के पहले कंटेस्टेंट ने जीती इतनी धनराशि

4 months ago | 32 Views

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने पिछले साल रियलिटी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को अलविदा कह दिया था। माना जा रहा था कि वो अब इस शो की होस्टिंग के लिए नहीं लौटेंगे लेकिन KBC 16 में उनकी वापसी ने फैंस को गदगद कर दिया। सोमवार को शो का प्रीमियर एपिसोड प्रसारित किया गया। अमिताभ बच्चन हर बार की तरह दौड़ते हुए सेट पर आए और ऑडियंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद अमिताभ ने अपनी कुर्सी को देखा और फिर कैमरा की तरफ देखकर इंट्रो बोलना शुरू किया।

शो में वापसी पर इमोशनल हुए अमिताभ

अमिताभ बच्चन ने कहा, “आज एक नए सीजन की शुरुआत हो रही है लेकिन आज मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आपके प्यार के प्रति आभार प्रकट करने के लिए कोई भी शब्द काफी नहीं होंगे। मैं वो शब्द नहीं चुन सका जो आपकी उन प्रार्थनाओं का शुक्रिया अदा कर सकें जिनकी वजह से कौन बनेगा करोड़पति को एक नया जीवन मिला है। जिसने इस मंच को एक बार फिर से तैयार कर दिया है, जिसने एक परिवार को फिर जोड़ा और मुझे आपके सामने आने का मौका दिया।”

बिग बी ने यूं किया फैंस का शुक्रिया अदा

अमिताभ बच्चन ने कहा कि मैं सलाम करता हूं इस देश के लोगों को जिनकी वजह से KBC फिर बना, पुनर्जीवित हुआ और इस शो का पुनर्जन्म हुआ। यह मंच आप लोगों का है, यह खेल आप लोगों का है और इस सीजन की असली वजह आप ही लोग हैं। आपके प्रेम के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए मैं फिर एक बार आपके सामने आऊंगा पिछली बार की तुलना में अपने प्रयासों को दोगुना करते हुए। और मुझे लगता है कि आप मुझ पर यकीन करते हुए मेरा हाथ थामकर मुझे फिर एक बार मौका देंगे।

पहले कंटेस्टेंट ने जीते इतने लाख रुपये

अमिताभ बच्चन की इन लाइनों पर जोरदार तालियां बजीं और लोग खुद को शोर मचाने से नहीं रोक पाए। सीजन के पहले एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलकर उत्कर्ष बक्शी हॉटसीट पर पहुंचे और क्योंकि वो कुछ मुश्किल सवालों के जवाब नहीं दे सके, इसलिए वह 3 लाख 20 हजार रुपये की धनराशि के साथ घर गए। अमिताभ बच्चन भी अपनी कुर्सी घुमाकर ऑडियंस की टांग खींचते दिखाई पड़े। बिग बी ने कहा कि ऑडियंस की हमेशा शिकायत रहती है कि मैं उनकी तरफ चेहरा नहीं करता।

 ये भी पढ़ें: Anupama 13 August: अनुपमा के लिए ड्राइवर बनेगा अनुज, लेकिन गले पड़ जाएगी यह नई मुसीबत

#     

trending

View More