KBC 16: 'प्यार-मोहब्बत है तो शाहरुख खान...', KBC पर बोलीं मनु भाकर, अमिताभ बच्चन ने दिया मजेदार जवाब

KBC 16: 'प्यार-मोहब्बत है तो शाहरुख खान...', KBC पर बोलीं मनु भाकर, अमिताभ बच्चन ने दिया मजेदार जवाब

3 months ago | 24 Views

अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 16 के लेटेस्ट एपिसोड में ओलंपिक 2024 में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर ने हिस्सा लिया। हॉटसीट पर बैठकर मनु ने बहुत सारे सवालों के जवाब दिए। मनु भाकर के साथ शो में मेडल जीतने वाले अमन सहरावत ने भी हिस्सा लिया। अमिताभ बच्चन ने दोनों का जोरदार स्वागत किया और फिर शुरू हुआ सवाल-जवाब का सिलसिला। एक सवाल के जवाब में मनु भाकर ने शाहरुख खान का नाम लिया। इस सवाल के जवाब पर अमिताभ ने मनु को मजेदार जवाब दिया।

मनु से शाहरुख के गाने पर हुआ सवाल

मनु भाकर जब हॉटसीट पर बैठीं तो एक सवाल में फिल्म दिल तो पागल है का गाना बजाया गया। उस सवाल के जवाब में मनु ने थोड़ा सोच-विचार करके शाहरुख खान का नाम लिया। मनु ने जवाब देने से पहले कहा कि प्यार-मोहब्बत की बात है तो शाहरुख खान ही जवाब होना चाहिए। इसके बाद अमन और मनु दोनों ने शाहरुख के ऑप्शन को लॉक किया। 

मनु ने लगाया सही अंदाजा

इसपर अमिताभ बच्चन ने कहा कि ये गाना शाहरुख की फिल्म दिल तो पागल है का गाना था। मनु ने कहा कि ज्यादा फिल्में नहीं देखी हैं, समय नहीं मिलता है। इसपर अमिताभ ने कहा, "हमें बड़ा दुख हो रहा है आप फिल्में नहीं देख पाती हैं, लेकिन अनुमान आपने बहुत बढ़िया लगाया।"

अमिताभ बच्चन ने दिया मजेदार जवाब

इसपर मनु ने कहा कि वो प्यार-मोहब्बत की बातें है तो शाहरुख खान ही होंगे। इसपर अमिताभ ने मनु को बड़ा मेजादर जवाब दिया। उन्होंने कहा, "ऐसा है देवी जी हमने भी बहुत प्यार-मोहब्बत किया हुआ है फिल्मों में।" फिर मनु कहती हैं कि सर आपका नाम नहीं था ऑप्शन में। 

ये भी पढ़ें: KKK 14 : कृष्णा श्रॉफ ने रोहित शेट्टी के सामने खोली शिल्पा शिंदे की पोल, बताया शो के लिए क्या करके आई हैं प्लान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More